IND vs AUS: ‘Jio ने बर्बाद कर डाला’, Disney+ Hotstar पर सही नहीं चल रहा मैच, यूजर्स कर रहे शिकायत

IND vs AUS: ‘Jio ने बर्बाद कर डाला’, Disney+ Hotstar पर सही नहीं चल रहा मैच, यूजर्स कर रहे शिकायत

IND vs AUS Test Live Streaming Issue: आज से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच सीरीज शुरू हो गई है. भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से आखिरी है. इस वजह से दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने की उम्मीद दर्शक कर रहे हैं. लेकिन, IND vs AUS टेस्ट मैच को लेकर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं.

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग से यूजर्स परेशान हैं. यूजर्स इसको लेकर सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. Border-Gavaskar Trophy की लाइव स्ट्रीमिंग में कुछ दिक्कत आ रही है.

यूजर्स का कहना है कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान Disney+ Hotstar पर ऑडियो लैग की समस्या आ रही है. इससे लाइव स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस एकदम ही खराब हो गया है. इस वजह से यूजर्स को ऑडियो को म्यूट करके मैच देखना पड़ रहा है. हालांकि, यह दिक्कत सभी यूजर्स के साथ नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा

X पर शिकायत का अंबार

लेकिन, कई यूजर्स इस समस्या को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने जियो पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर ने लिखा है कि हर बार जियो ऐसा क्यों करता है. उसके जवाब में दूसरे यूजर ने कमेंट किया है वह हर बार जॉय को बर्बाद कर देता है. आपको बता दें कि इस दिक्कत की वजह से यूजर्स को सिंक ऑडियो-वीडियो अनुभव नहीं मिल पा रहा है.

यानी वीडियो के कुछ टाइम के बाद ऑडियो आती है. सिंक ना होने की वजह से मैच को लाइव स्ट्रीम देखने का अनुभव बेहद ही खराब हो जाता है. आपको बता दें कि इस मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.

हालांकि, यूजर्स की शिकायत को देखकर लगता है स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट होने वाले मैच में भी यह दिक्कत आ रही है. Disney+ Hotstar को टैग करने के बाद कंपनी समस्या को प्राइवेट मैसेज के जरिए बताने के लिए कह रही है. उम्मीद की जा रही है कंपनी इसको जल्द ठीक कर लेगी और फैन्स इस मैच को बिना किसी दिक्कत के एंजॉय कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo