भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण किया

Updated on 08-Feb-2018
By
HIGHLIGHTS

यह 500 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है

भारत ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण किया। 350 किलोमीटर दूर तक मारक क्षमता वाली ये मिसाइल स्वदेशी तकनीक से निर्मित है. अमेज़न पर स्मार्टफोंस और दूसरे डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

इस मिसाइल को बालासोर जिले के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से छोड़ा गया. भारतीय सेना के सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने एक उपयोगकर्ता-परीक्षण के हिस्से के रूप में यह परीक्षण किया गया.

जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि इस मिसाइल को अल्प सूचना पर दागा जा सकता है। यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों का हिस्सा है। यह 500 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।  भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण कर मिसाइल के क्षेत्र में एक और कामयाबी हासिल कर ली है.

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By