मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 109वें स्थान पर

Updated on 12-Dec-2017
By
HIGHLIGHTS

सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया, "2017 की शुरुआत में, भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 mbps था, लेकिन साल के अंत तक यह बढ़कर 8.80 फीसदी हो गया, जोकि 15 फीसदी की बढ़ोतरी है."

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में भारत का स्थान 109वां है तथा फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में 76वां है, जबकि इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऊकला के नवंबर के स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक से यह जानकारी मिली है. 

सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया, "2017 की शुरुआत में, भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 mbps था, लेकिन साल के अंत तक यह बढ़कर 8.80 फीसदी हो गया, जोकि 15 फीसदी की बढ़ोतरी है."

बयान में कहा गया, "हालांकि मोबाइल की स्पीड में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड में नाटकीय वृद्धि हुई है. जनवरी में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 12.12 mbps थी, जबकि नवंबर में बढ़कर यह 18.82 mbps हो गई, जो कि करीब 50 फीसदी की छलांग है."

नवंबर में दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66 mbps रही. फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85 mbps की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई. 

ऊकला के सह-संस्थापक और महाप्रबंधक डोग सटेल्स ने कहा, "भारत में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड में तेजी से सुधार हो रहा है. यह सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, चाहे वे किसी भी ऑपरेटर का कोई भी प्लान क्यों न लें. हालांकि भारत को स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा." 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By