भारतीय डाक अब ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण अपने दिल्ली सर्किल में सोमवार से एक ई-कॉमर्स केंद्र की स्थापना करने वाला है. भारतीय डाक के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ समय में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन भारत में बहुत अधिक बढ़ गया है. इसी को देखते हुए दिल्ली के सर्किल ने ई-कॉमर्स केन्द्रों की स्थापना करने की योजना बनाई है. और इसी के चलते सफदरजंग में एक ई-कॉमर्स केंद्र बनाया गया है.
इस केंद्र के माध्यम से पूरे ई-कॉमर्स बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने में भारतीय डाक को सहायता मिलेगी. सफदरजंग के इस ई-कॉमर्स केंद्र का उदघाटन 11 मई 2015 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया और राष्ट्र को समर्पित किया. यह केंद्र लगभग 30,000 पार्सल्स या आर्टिकल्स को हर दिन हैंडल कर सकता है. इसके साथ ही यह लोगों तक 24 घंटे के भीतर ही उनके पार्सल्स पहुंचाने में सक्षम है. फिर चाहे वह किसी भी माध्यम से हो.
एक स्टेटमेंट के अनुसार, “सबसे बड़े ई-कॉमर्स उपभोक्ता जैसे: अमेज़न, पेटीएम, येपमी, स्नेपडील आदि सफदरजंग में बने इस केंद्र के द्वारा फ़ास्ट सर्विस का लाभ उठा चुके हैं और आगे भी इसी तरह उठाते रहेंगे, इस केंद्र के स्थापित होने से इस उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचा है.” इसके साथ ही भारतीय डाक ने एक मोबाइल ऐप को भी लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से आप अपने आर्टिकल या पार्सल की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आसान स्श्बदों में कहें तो आप उसकी ट्रैकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही आपके माध्यम से पोस्ट केन्द्रों की तलाश कर सकते हैं आदि.