काफी समय से चर्चा में रहे India Post Payments Bank (IPPB) को अब आख़िरकार 21 अगस्त को लॉन्च किया जाना तय किया गया है।
काफी समय से चर्चा में रहे India Post Payments Bank (IPPB) को अब आख़िरकार 21 अगस्त को लॉन्च किया जाना तय किया गया है। इस सेवा को आपतक आसानी से पहुंचाने के लिए हर जिले में इसकी ब्रांच खोली जाने वाली हैं। इसके पहले एयरटेल और Paytm इस तरह की अपनी सेवा शुरू कर चुके हैं।
आपको बता दें कि 21 अगस्त को इस सेवा का उद्घाटन हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं। आपको बता दें कि इसकी दो ब्रांच अभी चल रही हैं। इसके अलावा इसके लगभग 648 ब्रांच देश भर के हर जिले में ओपन किये जाने वाले हैं।
इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि साल के अंत तक इन्हें देश भर के लगभग 1।55 लाख डाकघरों तक पहुँचाया जाने वाला है। इस सेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाने वाली है। यह देश का एक बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा जो ग्रामीण लेवल से काम करने वाला है।
गौरतलब हो कि IPPB के CEO सुरेश सेठी ने कहा है कि यह इसकी लगभग 650 ब्रांच ओपन की जाने वाली हैं, इसके अलावा लगभग 3,250 एक्सेस पॉइंट्स भी इसके लिए होंगे जिन्हें डाकघरों में लगाया जाने वाला है। इसके अलावा लगभग 11,000 डाकिया ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग की सेवाएं प्रदान करने वाले हैं।