देश में दूसरे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में 25 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा।
देश में दूसरे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में 25 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह आयोजन 2017 में शुरू हुआ था।
सिन्हा ने आईएमसी से पर्दा उठानेवाले समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) मिल कर रहे हैं, जो नीति निर्माताओं, उद्योग और नियामकों के लिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की भविष्य की दिशा तय करने के लिए सार्थक विचार-विमर्श करने के लिए एक उत्तम मंच है।
इस साल इस आयोजन में हमारे आसियान और बिमस्टेक के मित्र भी होंगे, जो इस विचार-विमर्श से दुनिया को जोड़ेंगे।"
आईएमसी में दूरसंचार उद्योग के 2,00,000 से ज्यादा पेशेवरों के भाग लेने की उम्मीद है और इसमें 1,300 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल होंगे।
दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराजन ने कहा, "हम 5 जी और आईओटी जैसी भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियों के आगमन के साथ मानव इतिहास में एक महत्वपूर्ण बदलाव के शिखर पर हैं। भारत 5जी की तत्परता पर ध्यान देने और सभी क्षेत्रों में नई तकनीक को स्वीकार करने की सुविधा के साथ इस नए डिजिटल भविष्य को गले लगाने के लिए तैयार है।"