बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागरिकों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। PM मोदी ने पहले ट्वीट कर बताया कि “सुबह 11:45 से दोपहर 12.00 के बीच महत्वपूर्ण घोषणा की जाने वाली है। टेलीविज़न, रेडियो या सोशल मीडिया पर बने रहें।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि भारत ने एक मिसाइल परीक्षण में लाइव लो-ओर्बिटिंग सॅटॅलाइट को गिरा दिया है जिससे देश ने स्पेस में अपनी सुपर पॉवर को दिखाया है। PM मोदी ने बताया कि भारत अब US, रूस और चीन के बाद इस पॉवर को रखने वाले चौथा देश बन गया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1110801488559759360?ref_src=twsrc%5Etfw
स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “एंटी-सॅटॅलाइट मिसाइल ने 3 मिनटों में लाइव सॅटॅलाइट को नष्ट कर दिया है और भारत का नाम अब स्पेस पॉवर रखने वाले देशों में शुमार हो गया है। एंटी-सॅटॅलाइट वेपन A-SAT ने सफलतापूर्वक लो-अर्थ ऑर्बिट पर लाइव सॅटॅलाइट को टारगेट किया है। “मिशन शक्ति” ऑपरेशन एक मुश्किल टारगेट था जिसे लॉन्च करने के तीन मिनटों में पूरा कर लिया गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि, “भारत ने अपने आपको स्पेस पॉवर में नामांकित कर दिया है, इससे पहले US, रूस और चीन के पास ही यह पॉवर थी और अब भारत इस फीट में चौथे नंबर पर आ गया है। वर्तमान समय में हमारे पास बहुत सी सॅटॅलाइट्स हैं जो अलग-अलग सेगमेंट में काम करती हैं जिसमें एग्रीकल्चर, आपदा प्रबंधन, कम्युनिकेशन, मौसम और नेविगेशन आदि शामिल हैं।”
स्पीच में प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व को यह आश्वासन भी दिया कि हमारी नई शक्ति किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह भारत की सुरक्षा के लिए है। मिशन शक्ति दो कारणों से ख़ास है, पहला यह है कि भारत इस फीट में चौथे नंबर पर आ गया है और दूसरा यह पूरा एफर्ट स्वदेशी है।