अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत में मोबाइल डाटा कंस्यूमर्स की बात करें तो भारत सबसे बड़ा देश है, जो इस स्थान पर काबिज है, वहीँ जब मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड की बात आती है तो भारत 109वें पायदान पर काबिज है।
इसके अलावा अगर हम आंकड़ा पर विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते है कि औसत डाउनलोड स्पीड में भारत में फरवरी में कुछ इजाफा देखा गया था, इस महीने डाउनलोड स्पीड में 9.01Mbps की बढ़ोत्तरी देखी गई थी। इसे अगर पिछले साल नवम्बर से तुलना करके देखें तो इस महीने में यह स्पीड 8.80Mbps थी।
होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ख़ास डिस्काउंट और EMI ऑफर्स
हालाँकि Ookla के स्पीड टेस्ट इंडेक्स से सामने आया है कि भारत इसके बाद भी अभी तक 109वें स्थान पर ही है। अभी हालफ़िलहाल की बात करें तो आपको बता देते है कि इस समय जो सबसे पहले स्थान पर इंटरनेट की डाउनलोड मौजूद है, वह 62.07Mbps है। अर्थात् सबसे ज्यादा स्पीड इसे कहा जा सकता है।
इसके अलावा अगर इस रिपोर्ट में आने कि चर्चा करें तो आपको बता देते है कि देश में पिछले कुछ समय में डाटा कनेक्शन की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ी है। यह संख्या लगभग एक बिलियन के आसपास है।
आपको यह भी बता दें कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत ने दिसंबर में दावा किया था कि देश में 150 करोड़ गीगाबाइट्स में सबसे ज्यादा डाटा उपभोक्ता है, जो कि अमेरिका और चीन की तुलना में कहीं अधिक है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
Ookla के मुताबिक, देश ने फरवरी के आखिर में 67 के मुकाबले निश्चित रूप से निर्धारित ब्रॉडबैंड मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि पिछले साल यह 76 पर था। नवंबर 2017 में 18.82 Mbps की तुलना में फरवरी में निश्चित ब्रॉडबैंड डाउनलोड गति 20.72 Mbps तक बढ़ी। पिछले साल भारत ने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देशों में तय ब्रॉडबैंड डाउनलोड गति में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की थी।