दुनियाभर में हर साल लगभग 7 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल फोंस खो जाते हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि कहीं छूट जाते हैं, या कहीं गुम हो जाते हैं। एक सिम कार्ड के बिना या GPS Location और इंटरनेट एक्सेस न होने के कारण ऐसा देखा जाता है कि आपके फोन को खोते ही आपने सबकुछ खो दिया है, क्योंकि आपके फोन में आपका निजी डाटा, बैंक डिटेल्स, जरुरी दस्तावेज और अन्य बहुत कुछ हो सकता है, लेकिन इसके खो जाने के साथ ही आपके हाथ से एक ही दम सब कुछ चला जाता है। लेकिन आप अपने मोबाइल फोन को जो खो चुका है, ढूंढ सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के IMEI नंबर की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन को बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं, अगर आपके पास यह IMEI नंबर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Poco M4 Pro लॉन्च: 9 नवम्बर को लॉन्च हो सकता है Redmi Note 11 का रीबैज वर्जन
अब हम इस बात को जान गए हैं कि एक IMEI Number की मदद से अपने खोये हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते है, और पा भी सकते हैं। लेकिन क्या कभी हमने सोचा है कि आखिर यह IMEI Number क्या होता है, और एक फोन को इसके माध्यम से कैसे ट्रैक किया जा सकता है। आइये आज हम आपको यही सब बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर IMEI Number की मदद से आप कैसे चुटकियों में खोज सकते हैं अपना एंड्राइड मोबाइल फोन…! इसे भी पढ़ें: भारतीय निर्माता LAVA 9 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है अपना 5G फोन, जानें क्या हो सकते हैं स्पेक्स और इसकी कीमत
IMEI Number (international Mobile Equipment Identity) एक 15-डिजिट का कोड होता है, जो GSMA की ओर से अधिकृत होता है। इसे आप अपने फोन का पहचान पत्र भी कह सकते हैं। यह वैसा ही है जैसा किसी इंसान के लिए भारत जैसे देश में एक आधार कार्ड होता है। जब भी एक फोन को किसी एक नेटवर्क पर कॉल रिसीव करने, मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल होता है। उसी समय इस IMEI Number को अपने आप ही ट्रैक किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: iPhone खरीदने का सपना होगा पूरा, 16,200 रुपये डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 12
हालाँकि इसके अलावा कुछ लोग अपने फोंस में ब्लूटूथ ट्रैकर GPS लोकेटर का भी इस्तेमाल करते हैं जिसके माध्यम से स्मार्टफोन को लोकेट किया जा सकता है। लेकिन ऐसा करना आपके मोबाइल फोन को एक निश्चित दायरे में ही सिमेट देता है। आप इसे कुछ दूरी तक ही ऐसा करने से ट्रैक कर सकते हैं। अब मान लीजिये अगर आपका फोन आपसे लगभग 10 मीटर की दूरी पर है तो आपको एक IMEI Number के माध्यम से ही अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, अब 30 दिन ज्यादा चलेंगे ये रिचार्ज प्लान, Airtel-Jio को मिलेगी टक्कर
इस नंबर को प्राप्त करना बेहद ही आसान है, आपको बता देते है कि इसे आप अपने एंड्राइड फोन में अगर बेहद ही तेजी से प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल फोन में मात्र एक कोड को अपने डायलपेड में दर्ज करने कॉल बटन को दबाना है, यह नंबर “*#06#” है। इस नंबर को दर्ज करते ही आप अपने मोबाइल फोन के IMEI Number को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel का सबसे तगड़ा ऑफर! तीन दमदार प्लान के साथ देगा Jio और Vi को टक्कर, हर रोज़ 3GB डाटा और…
हालाँकि एंड्राइड मोबाइल फोंस में एक अन्य तरीका भी है, जिसके माध्यम से आप किसी नंबर को बिना दर्ज किये अपने मोबाइल फोन के IMEI Number को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको अबाउट फ़ोन पर क्लिक करना है, और यहाँ आपको अपने फोन का IMEI Number मिल जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
हालाँकि कई बार ऐसा भी होता है कि आपके मोबाइल फोन के रिवर्स साइड पर भी आप इस नंबर यानी IMEI Number को खोज सकते हैं, यह बैटरी के ठीक नीचे आपको नजर आ सकता है लेकिन आजकल ऐसे मोबाइल फोंस आने लगे हैं जिनमें आप अपने फोन की बैटरी को अलग नहीं कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आजकल ज्यादातर एंड्राइड स्मार्टफोन एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आने लगे हैं। लेकिन इसके अलावा आप फोन की पैकेजिंग पर भी IMEI Number को बड़ी आसानी से खोज सकते हैं, यह बॉक्स पर भी लिखा होता है। अब यहाँ सवाल उठा है कि आखिर इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन को कैसे खोज सकते हैं? इसे भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
(How to find mobile by IMEI) जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि जब भी आपके खोये हुए मोबाइल फोन से किसी अन्य नेटवर्क का इस्तेमाल करके कोई कॉल, मैसेज आदि किया जाता है तो इस IMEI Number को पुलिस के द्वारा ट्रैक किया जाता है, इसके माध्यम से आपके फोन की सही लोकेशन का पता चलता है, जिसके बाद पुलिस आपके मोबाइल फोन को ढूंढ पाती है। इसे भी पढ़ें: Wi-Fi पासवर्ड भूल गए हैं तो न हों परेशान, इस तरीके से हो जाएगी प्रोब्लम सोल्व
यहाँ एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर क्या किसी भी चोरी किये गए मोबाइल फोन के IMEI Number को बदला जा सकता है, तो इसका जवाब होगा हाँ, ऐसा किया जा सकता है। मान लीजिये आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है, और इसके बाद इसे ट्रैक नही किया जा पा रहा है तो आपको बता देते हैं कि एक तकनीकी का इस्तेमाल करके इसके IMEI Number को बदल दिया गया है। इस डिवाइस को जिसके माध्यम से IMEI Number को बदला जा सकता है, उसे Flasher कहा जाता है। इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल फोन को एक कंप्यूटर से कनेक्ट करके IMEI Number को मोडिफाई कर दिया जाता है। ऐसा करने के बाद आपका मोबाइल फोन मिल ही नहीं सकता है। आपके IMEI Number को इसी प्रकार से ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Important Aadhaar Card Update: 10 मिनट में प्राप्त करें e-Aadhaar, ये रहा तरीका