आईडिया का यह फ्रीडम पैक प्रीपैड का लाभ सभी सर्किल के उपभोक्त ले सकेंगे जिन सर्किल में कंपनी की सेवा उपलब्ध है.
मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आईडिया ने लोगों की सुविधा के लिए एक सस्ता इंटरनेट पैक पेश किया है. कंपनी ने अपने इस कम बजट के इंटरनेट पैक का नाम ‘फ्रीडम पैक’ रखा है. इसे खास तौर से प्रीपैड उपभोक्ताओ के लिए लॉन्च किया गया है.
आईडिया फ्रीडम पैक्स में 28 दिन की वैधता के साथ 2G नेटवर्क पर Rs. 100 में 300MB डाटा और 3G नेटवर्क पर Rs. 175 में 500MB डाटा का लाभ दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि, आईडिया का यह फ्रीडम पैक प्रीपैड का लाभ सभी सर्किल के उपभोक्त ले सकेंगे जिन सर्किल में कंपनी की सेवा उपलब्ध है.
इस मामले पर आईडिया सेलुलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा है कि ‘आईडिया फ्रीडम पैक्स का टारगेट ऐसे उपभोक्ता हैं जो कि एक महीने के लिए बिना रूके डिजीटली कनेक्ट रहना चाहते हैं और वह भी कम बजट के पैक के साथ.’
गौरतलब हो कि, कंपनी ने अपने इस पैक को छात्रों और घरेलू महिलाओं के लिए खास तौर पर उतारा है. दरअसल कंपनी का माना है कि इंटरनेट का उपयोग छात्रों और घरेलू महिलाओं काफी बढ़—चढ़ कर करती हैं लेकिन उनका बजट सीमित होता है. कम खर्च में ही वे ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट सेवा का उपयोग करना चाहते हैं. उनकी इन्हीं जरूरतों को देखते हुए आईडिया ने कम बजट का इंटरनेट पैक लॉन्च किया है.