यह टैबलेट एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है.
आईबॉल ने बाज़ार में अपना नया टैबलेट स्लाइड विंग्स पेश किया है. इस टैबलेट से कॉल्स की जा सकती है. इस टैबलेट की कीमत Rs. 8,199 रखी गई है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट eBay India से ख़रीदा जा सकता है.
आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट को 8-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह एक HD डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 188.68ppi है. यह टैबलेट 1.3GHz क्वाड-कोर ARM कोर्टेक्स A7 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें माली 400 MP GPU भी दिया गया है. यह 2GB की रैम से लैस है. यह डिवाइस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह 4300mAh की बैटरी से लैस है.
इसके साथ ही यह टैबलेट 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें एक 2 मेगापिक्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. टैबलेट ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता अहि. इसमें 3G का सपोर्ट मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट, USB OTG, GPS./A-GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं.