digit zero1 awards

आईबॉल स्लाइड ट्विंकल i5 टैबलेट पेश, कीमत Rs. 5,199

आईबॉल स्लाइड ट्विंकल i5 टैबलेट पेश, कीमत Rs. 5,199
HIGHLIGHTS

यह टैबलेट क्रोमा ऑनलाइन स्टोर के जरिये सेल के लिए उपलब्ध है.

आईबॉल का एक नया टैबलेट स्लाइड ट्विंकल i5 अब क्रोमा ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसकी कीमत Rs. 5,199 है. यह एक 3G टैबलेट है और इससे कॉल्स भी की जा सकती हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आईबॉल स्लाइड ट्विंकल i5 टैबलेट में 7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1024×600 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 170ppi है. यह 1.3GHZ क्वाड-कोर कोर्टेक्स A7 प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली-400 GPU और 1GB की रैम भी मौजूद है. यह टैबलेट 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. माइक्रो SD कार्ड के जरिये इसकी स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह टैबलेट एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग पर काम करता है. इसमें 2500mAh की बैटरी भी मौजूद है. 

यह टैबलेट 2 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे के साथ आता है. दोनों कैमरों के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम टैबलेट है, यह 3G सपोर्ट के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो USB पोर्ट, USB OTG जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo