आईबॉल स्लाइड को-मैट टैबलेट ऑनलाइन उपलब्ध

Updated on 25-Apr-2016
HIGHLIGHTS

यह टैबलेट 1.3GHz क्वाड-कोर ARM कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें माली 400 MP GPU भी मौजूद है. यह टैबलेट 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल का नया टैबलेट को-मैट बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है. इस टैबलेट को Rs. 6,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. अभी कुछ टाइम पहले ही इस टैबलेट को कंपनी की साइट पर भी लिस्ट किया गया था.

अगर आईबॉल स्लाइड को-मैट टैबलेट के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 8-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 188.68ppi है. यह टैबलेट 1.3GHz क्वाड-कोर ARM कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें माली 400 MP GPU भी मौजूद है. यह टैबलेट 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. माइक्रो-SD कार्ड के जरिये इसकी स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इस टैबलेट में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस वाला रियर कैमरा भी मौजूद है, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह टैबलेट एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह टैबलेट 4300mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में 3G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v4.0 और माइक्रो USB (OTG सपोर्ट के साथ) जैसे फीचर मौजूद हैं.

इसे भी देखें: महज़ Rs. 2,699 में रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने लॉन्च किया नया 4G वाई-फाई डिवाइस

इसे भी देखें: EXCLUSIVE: BSNL Rs. 50 में नहीं देने वाला है 20GB 3G डाटा

Connect On :