आईबॉल ने अपना नया वॉयस कॉलिंग टैबलेट स्लाइड ब्रिलांते लॉन्च किया है. यह एक 7-इंच का 3G टैबलेट है जिसकी कीमत Rs. 5,799 रखी गई है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने अपना नया वॉयस कॉलिंग टैबलेट स्लाइड ब्रिलांते लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 5,799 रखी गई है. आईबॉल स्लाइड ब्रिलांते टैबलेट अगले सप्ताह तक बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा.
आपको बता दें कि यह आईबॉल स्लाइड एक 3G टैबलेट है. इसमें 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इस टैबलेट में 64-बिट 1 GHzडुअल-कोर इंटेल एटम X3 C3130 प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इस टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रो-SDकार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
आईबॉल स्लाइड ब्रिलांते एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है और इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है. यह एक डुअल सिम टैबलेट है और GPS/ A-GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है. स्लाइड ब्रिलांते टैबलेट में वॉयस कॉलिंग फ़ीचर भी मौजूद है. इसमें 15 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट भी मौजूद है. टैबलेट FM रेडियो, माइक्रो-USB, वाई-फाई, ब्लूटूथ और OTG कनेक्टिविटी फीचर से लैस है.
आईबॉल स्लाइड ब्रिलांते वॉयस कॉलिंग टैबलेट के बारे में कंपनी के डायरेक्टर संदीप पारस रामपुरिया ने कहा है कि, "इंटेल प्रोसेसर पर बेस्ड भारत का पहला 7 इंच डिस्प्ले वाला वॉयस कॉलिंग टैबलेट लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है. उम्मीद है कि शानदार स्पेसिफिकेशन वाले इस डिवाइस यूज़र पसंद करेंगे."
गौरतलब हो कि, कंपनी ने नए आईबॉल स्लाइड ब्रिलांते टैबलेट को डेवलप करने के लिए इंटेल के साथ मिलकर काम किया.