इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का एक रोटेटिंग कैमरा दिया गया है, और ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोई टैबलेट रोटेटिंग कैमरे से लैस है अभी तक कुछ स्मार्टफोंस में ही रोटेटिंग कैमरा दिया गया है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता आईबॉल ने भारतीय बाज़ार में अपना नया टैबलेट स्लाइड एवोंट 7 लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 10,999 रखी है. इस टैबलेट में एक रोटेटिंग कैमरा दिया गया है, और ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोई टैबलेट रोटेटिंग कैमरे से लैस है अभी तक कुछ स्मार्टफोंस में ही रोटेटिंग कैमरा दिया गया है.
अगर इस टैबलेट के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1200×800 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. यह टैबलेट 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जो रोटेट होता है और यह रियर कैमरे और फ्रंट फेसिंग कैमरे दोनों तरह से यूज़ किया जा सकता है. आईबॉल स्लाइट एवोंट 7 एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर चलता है. यह एक ड्यूल सिम टैबलेट है. इसमें वीडियो कॉलिंग सेवा उपलब्ध है. इसमें 2,800mAh की बैटरी भी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में वाई-फाई और ब्लूटूथ के अलावा 3G सपोर्ट मौजूद है. आईबॉल स्लाइड एवोंट 7 में 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है.
आपको बता दें कि, अभी कुछ माह पहले आईबॉल ने रोटेटिंग कैमरे के साथ एंडी एवोंट 5 स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश किया था.