यह टैबलेट 64-बिट 1GHz क्वाड-कोर इंटल एटम X3 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल ने अपना नया टैबलेट स्लाइड 3G Q81 बाज़ार में पेश किया है. यह टैबलेट जनवरी महीने की शुरुआत में रिटेल स्टोर में सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 7,999 रखी है.
आपको बता दें कि, कंपनी ने जानकारी दी है कि आईबॉल स्लाइड 3G Q81 टैबलेट कई भाषाओं को सपोर्ट करता है. यूज़र इस डिवाइस में 15 से ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं को पढ़ और लिख पाएंगे.
आईबॉल स्लाइड 3G Q81 टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 8-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. यह टैबलेट 64-बिट 1GHz क्वाड-कोर इंटल एटम X3 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 4000mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.
आईबॉल स्लाइड 3G Q81 सिंगल-सिम डिवाइस है और ईयरफोन के जरिए आप वॉयस कॉलिंग फ़ीचर का भी लुत्फ उठा पाएंगे. इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए 3G, GPRS/ एज, GPS/ A-GPS, वाई-फाई और माइक्रो-USB फ़ीचर्स मौजूद हैं. यह USB OTG फंक्शन को भी सपोर्ट करेगा.