यह टैबलेट 1GHz इंटल एटम X3 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल ने अपना नया टैबलेट स्लाइड 3G Q45i बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने अपने इस वॉयस कॉलिंग टैबलेट की कीमत Rs. 5,999 रखी है. यह टैबलेट ऑनलाइन रिटेल साइट पर उपलब्ध है.
अगर आईबॉल स्लाइड 3G Q45i टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1024×600 पिक्सल है. यह टैबलेट 1GHz इंटल एटम X3 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही आईबॉल स्लाइड 3G Q45i टैबलेट में LED फ़्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में एक VGA कैमरा दिया गया है. यह डुअल-सिम टैबलेट वॉयस कॉलिंग फ़ीचर से लैस है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB OTG, GPS, A-GPS, FM रेडियो और माइक्रो-USB फ़ीचर मौजूद है. डिवाइस में कास्ट स्क्रीन टेक्नोलॉजी के साथ कई भाषाओं का कीबोर्ड है. गौरतलब हो कि, आईबॉल ने इस महीने भारत में दो और टैबलेट लॉन्च किए थे. आईबॉल स्लाइड 3G Q81 और स्लाइड कडल 4G स्मार्टफोन क्रमशः Rs. 7,999 और Rs. 9,999 में लॉन्च किया था.