iBall ने नया Brace-XJ टैबलेट किया लॉन्च, कीमत Rs 19,999 …

Updated on 15-Mar-2018
HIGHLIGHTS

IPS HD डिस्प्ले के साथ 10.1 इंच का iBall टैबलेट LED फ्लैश के साथ 8MP के रियर और 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. डिवाइस की बैटरी 7,800 एमएएच की है.

घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने एक नये टैबलेट Brace-XJ को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 19, 999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. 10.1 इंच का ये टैबलेट IPS HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, डिवाइस की बैटरी 7,800 एमएएच की है.

iBall के CEO और डायरेक्टर संदीप पारसरामपुरिया ने कहा, "अपनी उत्कृष्टता को बनाये रखने के लिये, हम Brace-XJ लेकर आये हैं, जिसके हर फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है.  इन होम एप्लायंसेज़ पर अमेज़न दे रहा है कुछ खास डील्स

ये डिवाइस 1.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ आता है. डिवाइस में 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे  64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये डिवाइस जो माइक्रो एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट के प्रावधान के साथ आता है, अब अग्रणी ऑनलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिये उपलब्ध है. 

Connect On :