कंपनी की ओर से मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली में प्रीमियर सेवा शुरू की गई है और अब इसका विस्तार होने जा रहा है.
सवारी साझा करने वाली कंपनी उबर ने सोमवार को हैदराबाद और विशाखापत्तनम में अपनी प्रीमियर सेवा शुरू करने की घोषणा की. उबर इंडिया के महाप्रबंधक (पश्चिम) शैलेश सावलानी ने एक बयान में कहा कि प्रीमियर सेवा से करोड़ों लोगों को सवारी साझा करने का अनुभव मिला है, जोकि बिल्कुल वैसा ही रहा है जैसा कि लोग अपनी निजी कार में अनुभव करते हैं.
उन्होंने कहा, "हम अपनी सवारी (राइडर) व साझेदार चालकों की बातें सुनेंगे और उबर को लोगों के आने-जाने के पसंदीदा साधन बनाने की दिशा में काम करेंगे."
कंपनी की ओर से मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली में प्रीमियर सेवा शुरू की गई है और अब इसका विस्तार होने जा रहा है.
प्रीमियर राइड इकॉनोमी रेंज के चुनिंदा सेडान में की जाएगी, जिसे राइडर की ओर से अनुशंसित बेहतर दर्जे के चालक साझेदार चलाएंगे.
सेवा एप उत्पाद विकल्प के रूप में प्रदान की जाएगी जोकि मौजूदा उबर एक्स के मुकाबले अपग्रेडेड है.
प्रीमियर के अलावा उबर की ओर से वर्तमान में उबर मोटो, उबर पुल, उबरगो और उबर एक्स राइड के विकल्प मुहैया करवाए जा रहे हैं.