हवाई सफ़र से पहले हमें कई चीज़ें ध्यान में रखनी पड़ती है जैसे विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट, एक मान्य आईडी और बोर्डिंग पास आदि। अगर आपने अपनी फ्लाइट के लिए वेब-चेक-इन नहीं किया है तो ज़ाहिर है आपको एयरपोर्ट पर एक लम्बी लाइन में लगना पड़ सकता है लेकिन जल्द ही हमें सुविधा मिलने वाली है कि हमें बोर्डिंग पास की ज़रूरत ही न पड़े और फेशियल रेकोग्निशन के ज़रिए यात्रियों की पहचान होगी।
जल्द ही हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह सुविधा मिल सकती है। यह एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट बन चुका है जो ‘Digi Yatra’ पहल के तहत फेशियल रेकोग्निशन सिस्टम को पेश कर रहा है। इसके तहत आपको डिजी यात्रा आईडी के लिए आवेदन देना होगा और कैमरा के सामने अपने फेस को वेरीफाई कर के आप बिना बोर्डिंग पास दिखाए सिक्योरिटी चेक से गुज़र पाएंगे।
इस पहले के ज़रिए पेपर रहित और बिना किसी रूकावट के एयर ट्रेवल को प्रोमोट किया जा रहा है। इसके तहत ID के ज़रिए केवल एक बार डिपार्चर एयरपोर्ट पर वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपका फेशियल रेकोग्निशन बायोमेट्रिक Digi Yatra ID में कैप्चर और स्टोर हो जाएगा।
1-3 जुलाई के बीच एयरपोर्ट पर ट्रायल भी चलाया गया जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, विज़ाग और विजयवाड़ा सफ़र करने वाले लोगों के लिए इसे उपलब्ध था। इससे पहले इसे एयरपोर्ट के एंट्री पॉइंट्स पर यात्रियों के लिए जांचा गया था।
Times Of India रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि, 180 यात्रियों ने अपनी इच्छा से FR (फेशियल रेकोग्निशन के लिए आवेदन दिया और पहले दिन 70% लोगों ने इसे उपयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि संख्या में वृद्धि होना निश्चित है।
इसे सभी घरेलु उड़ानों के लिए फैलाया जाएगा और उम्मीद है कि इस पहले से बोर्डिंग आसान होगी और लोगों का समय भी बचेगा। इस समय CISF स्टाफ को हर यात्री के ID कार्ड को फिजिकली जांचने पर कम से कम आधा मिनट लगता है।