Amazon Freedom Sale में बस दो दिन और हैं जहां यूज़र्स को शानदार डील्स मिल रही हैं। Amazon ने पहले ही कई प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर्स को रिवील कर दिया है। वहीँ अमेज़न OnePlus 7, Samsung Galaxy M30, Redmi Y30, Honor 20i, Redmi 7, Nokia 6.1 Plus, Honor 8X, Redmi 6A, LG W10, और कई स्मार्टफोन्स को भी कई ऑफर्स के साथ टीज़ कर रहा है। Amazon ने SBI credit card यूज़र्स के लिए इस सेल में ऑफर्स जारी किये हैं।
Prime members के लिए यह सेल 7 अगस्त रात 12 बजे से शुरू है लेकिन बाकी यूज़र्स के लिए यह सेल 8 अगस्त से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। Amazon Prime members और बाकी यूज़र्स के लिए ऑफर्स भी रखे गए हैं। इस फ्रीडम सेल के लिए कंपनी ने SBI बैंक के साथ साझेदारी भी की है। ऐसे में SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही debit card EMI, no-cost EMI, और Bajaj Finserv EMI ऑप्शन भी लिस्ट होंगे। मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट दी जा रही है।
इस सेल में आपको पावर बैंक, केबल और चार्जर, ब्लूटूथ हेडसेट, केस और कवर्स पर भी डिस्काउंट और शानदार डील्स मिल रही हैं। डिवाइस, फायर टीवी स्टिक और किंडल रेंज पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
स्मार्टवॉच, कैमरा और एक्सेसरीज़ पर 50% तक, हेडफोन और स्पीकर पर 60% तक और लैपटॉप पर 30,000 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। वहीँ फ्रिज पर 35,000 रुपये तक की और वाशिंग मशीन पर 11,000 रुपये तक की छूट दी जा सकती है। टेलीविजन और एयर-कंडीशनर पर 50% तक की छूट दी जा सकती है।