Airtel, Jio और Vi इस समय देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। Airtel, Jio और Vodafone Idea ने एक महीने पहले अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की कीमत बढ़ा दी थी, ऐसा भी कह सकते हैं कि कंपनी ने नई कीमत के साथ अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) को लॉन्च किया था। Jio, Airtel और Vodafone के प्लान्स (Plans) में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि इसे जो बीत गई वो बात गई ही कहेंगे। अब सभी कंपनियों के पास अलग-अलग तरह के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं, जिनमें ग्राहक डेटा (Data) के साथ साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और मैसेजिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। Airtel, Jio और Vi के पास ऐसे भी प्लान (Plan) हैं जो पूरे साल की वैलिडिटी (Validity) ऑफर (offer) करते हैं। हालांकि आज हम कुछ ऐसे प्लांस (Plans) के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो डेली 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं। आइए जानते हैं इन प्लांस (Plans) के बारे में…!
यह भी पढ़ें: SBI Alert: 40 करोड़ ग्राहकों को SBI ने दी चेतावनी, जल्द बंद हो जाएगी बैंकिंग सेवा
Vi की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि कंपनी के पास एक 179 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) है, जो डेली 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करता है, इसी कीमत वाले प्लान (Plan) से Vi के 2GB डेटा (Data) के साथ आने वाले प्लांस (Plans) की लिस्ट भी शुरू होती है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। हालांकि कंपनी के पास 359 रुपये (28 दिन), 539 रुपये (56 दिन) और 839 रुपये (84 दिन) के भी प्लान (Plan) भी हैं, इन सभी प्लांस (Plans) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), 100 SMS डेली के साथ डेली 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं।
Jio के प्लान (Plan) की कीमत 249 रुपये से शुरू होती है, जो आपको डेली 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं। Jio के पास 3,119 रुपये का प्लान (Plan) है जो एक सालाना प्लान (Plan) है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) भी मिलता है। Jio के 249 रुपये के प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 23 दिनों की है। साथ ही, 2GB डेटा (Data) डेली के साथ 299 रुपये (28 दिन), 499 रुपये (28 दिन), 533 रुपये (56 दिन), 719 रुपये (84 दिन), 799 रुपये (56 दिन), 1066 रुपये (84 दिन) की कीमत वाले प्लान (Plan) भी हैं। हालांकि इस लिस्ट में 2879 रुपये (365 दिन), 3119 रुपये (365 दिन) वाले प्लांस (Plans) भी हैं। इन सभी प्लान्स (Plans) के साथ, आपको सभी Jio ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) ऑफर (offer) किए जाते हैं। इनमें से Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन 499 रुपये, 799 रुपये, 1066 रुपये और 3,119 रुपये की कीमत वाले प्लांस (Plans) के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Hasselblad ब्रांडिंग के साथ नज़र आया Oppo Find X5 Pro का असली लुक, इस महीने ले सकता है बाज़ार में एंट्री
Airtel के पास 179 रुपये का प्लान (Plan) है जिसमें रोजाना 2GB डेटा (Data) दिया जाता है। एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। साथ ही एयरटेल (Airtel) 359 रुपये (28 दिन), 549 रुपये (56 दिन), 838 रुपये (56 दिन), 839 रुपये (84 दिन), 1799 रुपये (365 दिन), 2999 रुपये (365 दिन) और 3,359 रुपये (365 दिन) की कीमत वाले प्लान (Plan) भी ऑफर (offer) करता है। जो आपको डेली 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं।
एयरटेल (Airtel) के इन प्लांस (Plans) में हर दिन 100 एसएमएस (SMS) और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी है। ये सभी प्लान (Plan) एक महीने के लिए फ्री अमेज़न प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन ऑफर (offer) करते हैं। Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 838 रुपये और एक साल की वैलिडिटी (Validity) वाले 3,359 रुपये की कीमत के प्लांस (Plans) के साथ उपलब्ध है।
नोट: Jio–Airtel–Vi के दमदार प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!