Huawei Y7 स्नैपड्रैगन 435 और 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 17-May-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है.

सोमवार को Huawei Y3 2017 लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y7 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है. फ्लिपकार्ट इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी छूट

हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. यह डिवाइस ग्रे, प्रेस्टीज गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. अमेजन इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. 

इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है. इस डिवाइस में 4000mAh की एक बैटरी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi (802.11b/g/n), Bluetooth 4.1, GPS/AGPS/Glonass और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. 

Connect On :