Samsung Watch और Apple Watch को टक्कर देती है Huawei की ये स्मार्टवॉच, भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Updated on 05-Jan-2025

Huawei ने ऑफिशियली भारतीय बाजार में Watch GT 5 Pro को लॉन्च कर दिया है. Huawei के ये प्रीमियम स्मार्टवॉच दो वैरिएंट्स में आती है. इनमें टाइटेनियम एडिशन और ब्लैक एडिशन शामिल हैं. दोनों वैरिएंट्स अब Amazon और Flipkart जैसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इस स्मार्टवॉच की सीधी टक्कर Samsung Galaxy Watch 7 के साथ है.

Huawei Watch GT 5 Pro में प्रो लेवल स्पोर्ट्स मोड, ECG मॉनिटरिंग और GPS के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह 14 दिन तक साथ निभाती है. यहां पर आपको Huawei Watch GT 5 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

Huawei Watch GT5 Pro की कीमत

बायर्स Huawei Watch GT 5 Pro स्पोर्ट्स एडिशन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके टाइटेनियम एडिशन की कीमत 39,999 रुपये होगी. यह स्मार्टवॉच फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के मिक्स्चर के साथ आती है. जो देखने में इसको काफी प्रीमियम बनाती है. इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Huawei Watch GT5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Watch GT5 Pro में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी मिलता है. यह ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स कर सकते हैं. इसमें आपको 11 नए वॉच फेस थीम और प्रो-लेवल स्पोर्ट्स ट्रैकिंग – गोल्फ, डाइविंग और ट्रेल रनिंग सहित 100+ स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं.

यह स्मार्टवॉच आपके हार्ट रेट , टेम्परेचर को ट्रैक करने में भी आपकी मदद कर सकती है. सेंसर्स की बात करें तो इसमें एक बैरोमीटर सेंसर, ECG सेंसर के अलावा दूसरे सेंसर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 14 दिन तक चलती है.

डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में अल्ट्रा-हार्ड कोटिंग्स और एक नैनो-फिल्म वाटरप्रूफ फिनिश दिया गया है. ये इसे पहनने, पानी और जंग के लिए रेजिस्टेंट बनाता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी IP69K रेटिंग एक्सट्रीम कंडीशन्स में भी ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करती है. इस वजह से यह आउटडोर एक्टिविटीज या इंटेंस वर्कआउट के लिए आइडियल वॉच बन जाती है.

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और टेक्स्ट रिप्लाई फंक्शन भी दिया गया है. इससे यूजर्स बिना फोन को निकाले कनेक्टेड रह सकते हैं. इसमें एक यूनिक फीचर भी दिया गया है जिससे यूजर्स को तनाव को मैनेज करने और मानसिक और भावनात्मक वेल-बीइंग के लिए मूड की मॉनिटरिंग करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :