हुवावे ने रूस की रोसटेलीकॉम से की साझेदारी

हुवावे ने रूस की रोसटेलीकॉम से की साझेदारी
HIGHLIGHTS

बयान में कहा गया है कि रूस का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क ऑपरेटर होने के नाते रोसटेलीकॉम बढ़िया नेटवर्क कवरेज और बी2बी सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है.

चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावे ने मॉस्को में उच्च गुणवत्ता के वाई-फाई नेटवर्क की तैनाती के लिए सोमवार को रूस की दूरसंचार कंपनी रोसटेलीकॉम से साझेदारी की घोषणा की है. हुवावे के उपाध्यक्ष (स्विच एंड एंटरप्राइज गेटवे उत्पाद) वांग शिहोंग ने बताया, "डिजिटल बदलाव शहर के हॉटस्पॉट्स में डब्ल्यूएलएएन कवरेज को बढ़ावा दे रहा है. हुवावे रोसटेलीकॉम से साझेदारी में सर्वोत्कृत नेटवर्क अनुभव प्रदान करेगा तथा बी2बी व्यापार को सफल बनाएगा." इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर्स

इस साझेदारी से हुवावे रोसटेलीकॉम की केंद्रीय शाखा के लिए एक्सक्लूसिव आपूर्तिकर्ता बन गई है. 

बयान में कहा गया है कि रूस का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क ऑपरेटर होने के नाते रोसटेलीकॉम बढ़िया नेटवर्क कवरेज और बी2बी सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है. 

बयान में आगे कहा गया है, "रोसटेलीकॉम ने 2018 तक अपनी केंद्रीय शाखा के वाई-फाई निर्माण का काम पूरा करने की योजना बनाई है."

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo