डिवाइस 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/32GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप (+EMUI 3.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हुवावे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नए टैबलेट मीडियापैड T2 10.0 प्रो को लिस्ट किया है. फ़िलहाल साइट पर इस टैबलेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है. वैसे उम्मीद है कि कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को जल्द ही भारतीय बाज़ार में भी पेश करे.
हुवावे मीडियापैड T2 10.0 प्रो टैबलेट के फीचर्स को देखें तो इसमें 10.1-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है. टैबलेट 64-बिट ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन (ओक्टा-कोर MSM8939) प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6660mAh की हाई-डेंसिटी बैटरी दी गई है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, ये डिवाइस 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/32GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप (+EMUI 3.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसका वजन लगभग 495 ग्राम है और इसके साइज़ 259.1×156.4×8.5mm है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 4G LTE जैसे फीचर्स मिलेंगे.