Huawei MatePad Pro चीन में हुआ लॉन्च, नहीं मिला गूगल सर्विस का सपोर्ट
किरिन 990 प्रोसेसर द्वारा है संचालित
केवल चीन में हुआ है लॉन्च
Android tablets की केटेगरी में कुछ ही कम्पनियां हैं जो अभी भी नए टेबलेट लॉन्च कर के मार्किट में बनी हुई हैं और इन कम्पनियों में सैमसंग के अलवा हुवावे भी शामिल है। Huawei ने इस साल की शुरुआत में MediaPad M6 लॉन्च किया था जो फ्लैगशिप ग्रेड किरिन 980 प्रोसेसर द्वारा संचालित था और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के साथ आया था। अब कम्पनी ने टेबलेट की जगह लेने के लिए नए MatePad Pro को launch कर दिया है।
MatePad Pro के ज़रिए कम्पनी Apple iPad Pro को टक्कर देना चाह रही है और इस बात का पता केवल नाम से ही नहीं बल्कि स्पेसिफिकेशन और फिजिकल डिज़ाइन से भी पता चलता है। MatePad Pro में नए iPad Pro की तरह कम बेज़ेल्स रखे गए हैं और यह बखूबी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को बेहतर बनाता है। Huawei ने टेबलेट में पंच-होल डिस्प्ले को रखा है।
टेबलेट हुवावे के लेटेस्ट HiSilicon Kirin 990 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इस SoC को Huawei Mate 30 लाइनअप में भी देखा गया है। U.S के ट्रेड रिस्ट्रिक्शन के कारण MatePad Pro में गूगल ऐप्स और सर्विस नहीं मिलने वाली हैं। ऐसा हो सकता है कि डिवाइस को चीन के बाहर न लॉन्च किया जाए।
डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को CNY 3,299 (~$470) की कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर कम्पनी ग्लोबल मार्किट में इस टेबलेट को गूगल सर्विस के साथ लॉन्च करती है तो यह एप्पल और सैमसंग के टेबलेट की तुलना में एक बेहतर किफायती टेबलेट होगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile