कंपनी इसके साथ कुछ ऑप्शनल चीजें भी दे रही है, जैसे एक कीबोर्ड जिसकी कीमत $129 है, मेटपेन स्टाइलस और मेटडॉक.
हुवावे ने बाज़ार में अपना नया हाइब्रिड टैबलेट मेटबुक पेश किया है. कंपनी ने इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान लोगो को दिखाया था. फ़िलहाल यह टैबलेट अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह एक 2-इन-1 टैबलेट है और इसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर्स, अमेज़न और न्यूएग से ख़रीदा जा सकता है.
कंपनी ने इसके चार मॉडल पेश किये हैं, इसके इंटेल कोर m3/4GB रैम/128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $699 है, इंटेल कोर m5/ 4GB रैम/128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $849, वहीँ इंटेल कोर m5/4GB रैम/ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $999 रखी गई है और इसके इंटेल कोर m5/4GB रैम/ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $1199 रखी गई है. यह टैबलेट ग्रे और गोल्डन रंग में उपलब्ध होगा. कंपनी इसके साथ कुछ ऑप्शनल चीजें भी दे रही है, जैसे एक कीबोर्ड जिसकी कीमत $129 है, मेटपेन स्टाइलस और मेटडॉक.
हुवावे मेटबुक टैबलेट को कंपनी ने 12-इंच की IPS डिस्प्ले के साथ पेश किया है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160×1440 पिक्सल है. यह 3.1GHz 6th जेन इंटेल ड्यूल प्रोसेसर से लैस है. यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4430mAh की बैटरी दी गई है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसका साइज़ 278.8X194.1X6.9mm और वजन 640 ग्राम है.