हुवावे लाँच करेगा नया गुगल पिक्सेल टैबलेट, 7 इंच डिस्प्ले होगा लैस
2016 साल के अंत से पहले हुवावे अपना नया पिक्सेल टैबलेट लाँच करेगा. इस टैबलेट में 4GB रैम हो सकती है.
गुगल जल्द अपने दोन नए स्मार्टफोन्स पिक्सेल और पिक्सेल XL लाँच करने की तैयारी में है. लेकिन अब नए रिपोर्ट नुसार, इस स्मार्टफोन्स के साथ गुगल अपना और एक पिक्सेल ब्रांड का टैबलेट लाँच करने वाला है. पिछले लाँच हुए 10 इंच के पिक्सेल C को यह टैबलेट कॉम्पिमेंट देने वाला है.
@evleaks के अनुसार, हुवावे ने 7 इंच डिस्प्ले का नया टैबलेट बनाया है, जिसमें 4GB रैम हो सकती है. 2016 साल के अंत से पहले हुवावे अपना नया पिक्सेल टैबलेट लाँच करेगा.
Google's Huawei-built 7-inch tablet, with 4GB RAM, on track for release before the end of the year.
— Evan Blass (@evleaks) September 5, 2016
इस टैबलेट के बारे अन्य कोई भी जानकारी दी गई नहीं है, क्योंकि इसे नेक्सस टैबलेट कहा नहीं गया है. इससे यहीं बात सामने आ रही है, की गुगल का नेक्सस ब्रांड पूरी तरह बंद हो गया है, और गुगल अपने नए ब्रांड पिक्सेल पर ध्यान दे रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
ऐसा कहा जा रहा है, की 4 अक्तूबर को होने वाले इव्हेंट यह पिक्सेल टैबलेट लाँच करने की गुगल की योजना है. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान गुगल अपने दो पिक्सेल फोन्स और साथ ही Daydream VR हेडसेट और 4K क्रोमकास्ट भी लाँच कर सकता है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस