हुवावे G9 लाइट स्मार्टफ़ोन, मीडियापैड M2 7.0 टैबलेट लॉन्च

Updated on 04-May-2016
HIGHLIGHTS

G9 लाइट में 5.2-इंच की 1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन किरिन 650 चिपसेट, 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हुवावे ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन G9 लाइट और एक नया टैबलेट मीडियापैड M2 7.0 पेश किया है. फ़िलहाल कंपनी ने अपने इन दोनों डिवाइसेस को चीन में पेश किया है. हुवावे P9 लाइट को चीन में G9 लाइट के नाम से पेश किया गया है. G9 लाइट में 5.2-इंच की 1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन किरिन 650 चिपसेट, 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. कुछ ऐसी ही कॉन्फ़िगरेशन हॉनर 5C में भी मौजूद है. 

हुवावे ने G9 लाइट स्मार्टफ़ोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. इसमें 13 मेगापिक्स का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है. अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है या नहीं. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

वैसे तो मीडियापैड M2 10.1-इंच और 8.0-इंच डिस्प्ले साइज़ ऑप्शन में उपलब्ध है, लेकिन आज इस डिवाइस को 7.0-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ भी पेश किया गया है, मीडियापैड M2 7.0. यह डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है.  

इसमें 4,360mAh की बैटरी दी गई है और यह स्नेपड्रैगन 615 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. यह 3GB रैम से भी लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा LED फ़्लैश एक साथ आता है. साथ ही इसमें में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. 

हुवावे G9 लाइट की कीमत $260 (CNY 1699) रखी गई है और यह वाइट, गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा. वहीँ, मीडिया पैड M2 7.0 के 16GB वर्जन की कीमत $245 (CNY 1599) है और इसके 32GB वर्जन की कीमत $276 (CNY 1799) है.

इसे भी देखें: एप्पल भारत में नहीं बेच पाएगा रिफर्बिश आईफ़ोन

इसे भी देखें: YU का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन इस महीने होगा लॉन्च: फाउंडर

सोर्स

Connect On :