चीन की कम्पनी हुवावे ने यूरोप के करीब 9 देशों के लिए अपने 'Hongmeng' OS के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। यूएन बॉडी द्वारा मिले डाटा के अनुसार, US बैन और एंड्राइड लाइसेंस रद्द होने के बाद कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन बिज़नेस के लिए बैकअप प्लान के लिए अपना मोबाइल OS तैयार किया है। दरअसल, एंड्राइड लाइसेंस रद्द होने के बाद हुवावे अपने स्मार्टफोंस में गूगल का एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग नहीं कर सकता है और इससे कम्पनी के बिज़नेस पर फर्क पड़ेगा।
मई 2019 में ट्रम्प सरकार ने हुवावे को ब्लैकलिस्ट कर दिया था इसका मतलब यह निकलता है कि अमेरिका की कोई कम्पनी अब हुवावे के साथ व्यापर नहीं कर पाएगी। और इस घटना के बाद हुवावे भी अमेरिका में बने किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विस का उपयोग नहीं कर सकता है। इस बैन के बाद Google, इंटेल, क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कम्पनियों ने Huawei को अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया है। इसी के चलते कम्पनी ने कई देशों में अपना ओएस ट्रेडमार्क करवाया है।
WIPO की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei ने हाल ही में कंबोडिया, कनाडा, साउथ कोरिया और न्यू जीलैंड जैसे देशों में अपने 'Hongmeng' मोबाइल OS का ट्रेडमार्क फाइल किया है। कम्पनी के कंज्यूमर डिवीज़न सीईओ रिचर्ड यू ने हाल ही में कहा था कि बैन के कारण कम्पनी अपना बैकअप OS डवलप कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, हुवावे का ऑपरेटिंग सिस्टम सभी एंड्राइड ऐप्स के लिए कम्पेटीबल होगा और क्रोम OS की तरह ही ऐप्स को इम्प्रूव भी करेगा।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।