हुवावे का दावा, Google Android से भी तेज़ है HongmengOS

हुवावे का दावा, Google Android से भी तेज़ है HongmengOS
HIGHLIGHTS

हुवावे OS Apple MacOS को दे सकता है टक्कर

एंड्राइड से भी तेज़ है HongmengOS

स्मार्टफोन मिर्माता कंपनी हुवावे ने हाल ही में इस बात का दावा किया है कि उसका नया ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के एंड्राइड से काफी बेहतर होगा। Huawei CEO और founder, Ren Zhengfei ने अपने एक इंटरव्यू में इस सम्बन्ध में कहा है कि हुवावे की तरफ से तैयार किया गया HongnemgOS एंड्राइड से काफी तेज है। कंपनी सीईओ ने बताया कि ना सिर्फ स्मार्टफोन्स बल्कि राउटर्स, नेटवर्क स्विच, टैबलेट, कंप्यूटर और डेटा सेंटर्स में भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में हुवावेवणे अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक पेश किया जा सकता यही लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हुवावे के 'हॉन्गमेंग ओएस' को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हुवावे HongmengOS की घोषणा Huawei Developer Conference में कर सकता है।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक Huawei के CEO Ren Zhengfei ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि HongmengOS Android से तेज़ तो होगा है साथ ही उसमें कई बेहतर ऍप्लिकेशन्स भी शामिल होंगी। साथ ही केवल स्मार्टफोन्स पर ही इसका इस्तेमाल सीमित नहीं रहेगा।

आपको बता दें कि स्मार्टफोन मेकर हुवावे पर लगे बैन और डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से दी गयी बिज़नेस की छूट के बारे में भी Ren Zhengfei ने बात की और यह स्पष्ट रूप से बताया कि भविष्य में अगर ऐसी दिक्कत फिर से आती है तो उसके लिए कंपनी खुद को तैयार रखना चाहती है। साथ ही यही वजह भी है कि  हुवावे अपने HongmengOS के डिवेलपमेंट को जारी रखेगा।

हुवावे OS के सम्बन्ध में कमपनी सीईओ का कहना है कि HongmengOS एंड्राइड के अलावा Apple के MacOS की तरह ही कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी काम करेगा। इसके साथ ही कंपनी सीईओ का कहना है कि HongmengOS, Apple MacOS से भी बेहतर है। उन्होंने बताया कि हॉन्गमेंग ओएस की प्रोसेसिंग डीले पांच मिलिसेकंड्स से कम है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo