नॉन गेमिंग कॉन्टेंट के लिए VR टेक्नॉलॉजी बढ़ाने के लिए HTC खुद का VR एप स्टोर शुरु करने जा रहा है.
VR टेक्नोलोजी बढ़ावा देने के लिेए HTC ने खुद का VR अॅप स्टोर शुरु करने जा रहा है. HTC का यह अॅप स्टोर ऑकलस रिफ्ट और गियर VR को जबरदस्त टक्कर देगा. HTC अगले कुछ ही महीनों में यह VR अॅप स्टोर शुरु करेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य गेमिंग के लिए VR को ज्यादा से ज्यादा महत्त्व देना है.
यह एप स्टोर 30 से अधिक देशों में शुरु किया जाएगा और जिसमें डेस्कटॉप, मोबाइल अॅप और Vive Home जैसे मल्टिपल प्लैटफॉर्म के लिए इस्तेमाल होगा.
HTC के अनुसार, Viveport VR डेवलपर्स और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को लाँग-टर्म एंगेजमेंट का निर्माण करने में मदद करेगा. जिससे एप खरेदी करना, सब्सक्रिप्शन प्लान्स और डाउनलोड के लिए खर्च करना आदि चीजें की जा सकेगी.