इसे पॉवर बैकपैक ऐसा कहा जा रहा हैं. इस बैग की कीमत 199 डॉलर (लगभग Rs.13,300) है. इसमें 22400mAh बैटरी दी गई है.
आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के पास पॉवर बँक्स भी मौजूद है, जिसकी वजह से वह ट्रॅवलिंग दौरान अपना मोबाईल चार्ज कर सकते है. लेकिन ट्रॅवलिंग दौरान ऐसी समस्या ऐसी ही इक और डिवाइस के लिए सामने आती है, और वो हे लैपटॉप. लैपटॉप की बैटरी कम होने पर क्या करे, ऐसे अनेक सवालों का जवाब है यह पॉवरबॅकअप. HP ने इस समस्या का हल निकालने के लिए पॉवर बैकपैक लाँच किया है. इसकी कीमत है 199 डॉलर (लगभग Rs.13,300) यह अॅमेजॉन पर विक्री के लिए उपलब्ध है.
यह डिवाइस 22400mAh की बैटरी लाइफ देता है, जिससे आप आसानी से अपना लैपटॉप चार्ज कर सकते है. इस पॉवर बैकअप में मॉनिटर्स तापमान के लिए हिट सेंसर दिए हुए है. इस बैग में चार्जिंग लॅपटौप्स के साथ मायक्रो-USB केबल्सद्वारा दो डिवायसेस भी दिए है.
इस बैग का बाहर का हिस्सा कॅनवास से बना है, इसके अंतर पॅडिंग का इस्तेमाल किया गया है. बारिश के मौसम मं ये बहूत काम आएगा. यह 1 ऑक्टोबर से उपलब्ध होगा.