यह बैकपैक एक डेस्कटॉप PC है जो की इंटेल कोर i5 या i7 प्रोसेसर और 32GB इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसमें एक ग्राफ़िक्स कार्ड भी मौजूद होगा.
HP एक बैकपैक PC पर काम कर रही है जिसके जरिये यूजर्स एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को कनेक्ट कर सकती हैं और बढ़िया वर्चुअल रियलिटी का अनुभव ले सकते हैं. यह बैकपैक एक डेस्कटॉप PC है जो की इंटेल कोर i5 या i7 प्रोसेसर और 32GB इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसमें एक ग्राफ़िक्स कार्ड भी मौजूद होगा. इस डिवाइस का वजन 10 पाउंड्स (लगभग 4.5kg) है और इसमें दो बैटरी भी मौजूद होंगी, यह बैटरी इस डिवाइस में लगी हुई बेल्ट में मौजूद होगी.
बता दें कि अभी तक इस डिवाइस का नाम नहीं पता चला है, लेकिन उम्मीद है कि यह डिवाइस HP Omen X लाइनअप का हिसास होगा. इसके साथ कंपनी ने कहा है कि अगले महीने तक वह इस डिवाइस का एक डेमो भी देगी. वैसे HP इसे तरह की डिवाइस पेश करने वाली अकेली कंपनी नहीं है, अभी कुछ दिनों पहले ही, MSI ने भी एक बैकपैक PC पेश किया था, जो कि इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है, और इसमें एक Nvidia GTX980 ग्राफ़िक्स कार्ड भी मौजूद है.