HP ने दिखाया बैकपैक PC कॉन्सेप्ट

HP ने दिखाया बैकपैक PC कॉन्सेप्ट
HIGHLIGHTS

यह बैकपैक एक डेस्कटॉप PC है जो की इंटेल कोर i5 या i7 प्रोसेसर और 32GB इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसमें एक ग्राफ़िक्स कार्ड भी मौजूद होगा.

HP एक बैकपैक PC पर काम कर रही है जिसके जरिये यूजर्स एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को कनेक्ट कर सकती हैं और बढ़िया वर्चुअल रियलिटी का अनुभव ले सकते हैं. यह बैकपैक एक डेस्कटॉप PC है जो की इंटेल कोर i5 या i7 प्रोसेसर और 32GB इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसमें एक ग्राफ़िक्स कार्ड भी मौजूद होगा. इस डिवाइस का वजन 10 पाउंड्स (लगभग 4.5kg) है और इसमें दो बैटरी भी मौजूद होंगी, यह बैटरी इस डिवाइस में लगी हुई बेल्ट में मौजूद होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

बता दें कि अभी तक इस डिवाइस का नाम नहीं पता चला है, लेकिन उम्मीद है कि यह डिवाइस HP Omen X लाइनअप का हिसास होगा. इसके साथ कंपनी ने कहा है कि अगले महीने तक वह इस डिवाइस का एक डेमो भी देगी. वैसे HP इसे तरह की डिवाइस पेश करने वाली अकेली कंपनी नहीं है, अभी कुछ दिनों पहले ही, MSI ने भी एक बैकपैक PC पेश किया था, जो कि इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है, और इसमें एक  Nvidia GTX980 ग्राफ़िक्स कार्ड भी मौजूद है.

इसे भी देखें: सोनी 2016 में स्नेपड्रैगन 820 से लैस एक और स्मार्टफ़ोन कर सकता है पेश

इसे भी देखें: अब बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo