HP पवेलियन वेव, इलीट स्लाइस डेस्कटॉप PC भारत में लॉन्च
By
Kulveer Sharma |
Updated on 13-Sep-2016
HIGHLIGHTS
HP पवेलियन में एक ऑडियो सिस्टम मौजूद है, जबकि HP इलीट स्लाइस एक मोडुलर डेस्कटॉप है.
HP ने बाज़ार में दो नए PC पवेलियन वेव, इलीट स्लाइस पेश किए हैं. HP पवेलियन वेव को यूजर को एंटरटेन करने के लिए बनाया गया है, इसमें एक ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है. यह डेस्कटॉप 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है और इसमें कई स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद हैं. HP पवेलियन वेव की कीमत Rs. 61,990 से शुरू है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
HP इलीट स्लाइस कंपनी का पहला मोडुलर डेस्कटॉप है, यह केबललेस कनेक्टिविटी के साथ आता है. यह डिवाइस 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आता है. HP इलीट स्लाइस की कीमत Rs. 62,990 है. यह दोनों डेस्कटॉप अक्टूबर से उपलब्ध होंगे.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस