क्या आप बिना इंटरनेट (Internet) के अपने मोस्ट फेवरेट Youtube Video देखना चाहते हैं?
अगर आपका जवाब हाँ है तो हम आपको बड़ी ही आसानी सी ट्रिक्स से इस बारे में बताने वाले है कि आप कैसे ऑनलाइन YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं!
आप हमारे द्वारा यहाँ बताये गए तरीकों से बिना किसी झंझट के YouTube Videos को डाउनलोड करके उन्हें किसी भी समय बिना इंटरनेट के फ्री में देख सकते हैं
हम सभी यूट्यूब (YouTube) के बारे में जानते हैं, इसपर जाकर विडियो स्ट्रीम (Video Streaming) भी करते हैं। मुख्य तौर पर यूट्यूब (YouTube) का काम भी यही है कि आप इस ऐप (App) पर जाएँ और अपनी पसंद की विडियो (Video) को स्ट्रीम (Stream) कर लें। हालाँकि कई बार हम सोचते हैं कि अगर हम इस विडियो (Video) को डाउनलोड (Download) कर लें, अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तो उन्हें भी इसका लाभ मिल सकता है। यूट्यूब (YouTube) पर आपको हर प्रकार विडियो (Video) मिल जायेंगे। कई विडियो शिक्षा (Educational Video on YouTube) से सम्बंधित होते हैं। और कभी कभी ऐसा भी होता है कि यूट्यूब (YouTube) से यह विडियो डिलीट (Video/Video Delete) कर दिए जाते हैं। जब हम दोबारा इस विडियो (Video) के लिए सर्च करते हैं, तो हमें यह यहाँ नहीं मिलता है। शायद इसी कारण हम विडियो (Video) को अपने फोन (Phone) या डेस्कटॉप (Desktop) या लैपटॉप (laptop) पर सेव (Save) या डाउनलोड (Download) करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
कहीं न कहीं यह सही भी है। क्योंकि कई बार आप यूट्यूब (YouTube) पर नहीं जा पाते क्योंकि आपका डाटा पैक (Data Pack) ख़त्म हो चुका होता है। और भी बहुत से कारण इसके पीछे रह सकते हैं। अब अगर कोई सोचता है कि यह इन विडियो (Video) को अपने पास रख ले तो इसमें कोई बुराई नहीं है। वह ऐसा कर सकता है। तो आइये जानते हैं कि आखिर हम ऐसा कैसे कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल
Youtube Video Download करने के आसान स्टेप्स :
अगर आपके पास डाटा कुछ ज्यादा है, तो यहाँ यूट्यूब (YouTube) में आपको एक ऑप्शन मिलता है, जो आपको जो ऑफलाइन(Offline) का है। यानी अब आप ऑफलाइन (Ofline) रखकर भी यूट्यूब के विडियो (YouTube Video) देख सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको अपने फोन का डाटा (Phone Data) खर्च करना होगा, जैसा कि मैंने आपसे कहा कि अगर आपके पास डाटा ज्यादा है। तो आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं। और इसके बाद आप इन्हें ऑफलाइन (offline) देख भी सकते हैं। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
हालाँकि अगर आप अपने डाटा (Data) को कम खर्च करना चाहते हैं लेकिन इसके बाद भी आपको यह विडियो ऑफलाइन (Offline Video) देखने की इच्छा है तो भी आप ऐसा कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) की जरूरत होती है। इन ऐप्स के माध्यम से आप इन विडियो को डाउनलोड (Video Download) कर सकते हैं। आपको ऐसा करने में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है। इसके अलावा आपको इन थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) की सहायता से कई ऑप्शन भी मिलते हैं, जिसके कारण आप HD से लेकर अपने फोन की क्षमता के अनुसार विडियो डाउनलोड (HD Video Download) कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
हालाँकि जैसे की हमने आपसे कहा कि थर्ड पार्टी ऐप्स की संख्या बहुत ज्यादा है, जो इस काम को करते हैं। अब इनमें आपको कुछ न कुछ अंतर देखने को जरुर मिलेगा। यानी ऐप के UI आदि में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अगर आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना है तो ऐसे कई ऐप हैं, जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाने वाले हैं। और आप इनकी सहायता से बड़ी आसानी से कोई भी यूट्यूब का विडियो डाउनलोड कर सकते हैं, आप एक बार में कई विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अप इन ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइये आपको बता देते हैं। इस श्रेणी में आने वाले ऐप्स कुछ इस प्रकार हैं। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से
हमें आशा है कि आपकी यूट्यूब की विडियो को अभी तक न डाउनलोड करने की समस्या का हल हो गया होगा। अगर आपके पास भी कुछ अन्य कोई तरिका है तो हमारे साथ साथ हमारे अन्य यूजर्स को भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं। हमें आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा। यह भी पढ़ें: Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात
YouTube Video को अपने PC पर डाउनलोड कैसे करे
सबसे पहले आपको YouTube की website में जाना होगा और जिस video को download करना है उसे खोजकर open करें.
फिर YouTube के सर्च बार में से उस वीडियो का लिंक कॉपी करे. लिंक कुछ इस टाइप का आपको मिलेगा- https://www.youtube.com/watch?v=ecw8RdE-zP8
अब आपको कुछ नहीं करना है बस गूगल पर उपलब्ध YouTube Video Downloading (https://keepvid.pro/) साइट को सर्च करना है
फिर YouTube Video के लिंक को वहाँ जाकर पेस्ट कर देना है
आपकी वीडियो यहाँ से डाउनलोड होकर PC के डाउनलोड फोल्डर में सेव हो जाएगी