Google Meet दुनिया भर में उपयोग होने वाला सबसे लोकप्रिय विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है। इस फीचर से यूजर लैपटॉप पर विडियो कॉल के दौरान भी अपने स्मार्टफोन को ऑडियो के लिए उपयोग कर सकते हैं। यूजर के फोन से गूगल मीट कॉल के दौरान ऐसा किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर के डिवाइस से गूगल मीट डायल किया जा सकता है।
अगर यूजर मीटिंग में नहीं हैं तो उनका कम्प्यूर केवल जब भी मीटिंग जॉइन करेगा जब फोन कनेक्ट होगा। गूगल का कहना है कि अगर मीटिंग में 5 से अधिक लोग होते हैं तो आप म्यूट हो जाएंगे। अगर आपका कम्प्यूटर आपके जॉइन होने से पहले ही म्यूट है तो आप म्यूट ही जॉइन करेंगे।
हालांकि, मीट पर फोन का इस्तेमाल केवल US या कनाडा के फोन नंबर नंबर पर ही उपलब्ध है।
अगर आपका नंबर US या कनाडा का है तो आप अपने फोन से इस तरह मीट कॉल कर सकते हैं:
अगर आप मीटिंग में हैं तो क्लिक मोर पर जाएँ और यूज़ अ फोन फॉर ऑडियो ऑप्शन को चुनें।
अगर आप meet.google.com का उपयोग कर रहे हैं तो मीटिंग चुन कर जॉइन विकल्प चुनें और यूज़ अ फोन फॉर ऑडियो विकल्प पर जाएं।