Aadhaar Card में ऑनलाइन अड्रेस बदलें इन 10 से भी कम स्टेप्स में, देखें क्या करना होगा

Aadhaar Card में ऑनलाइन अड्रेस बदलें इन 10 से भी कम स्टेप्स में, देखें क्या करना होगा
HIGHLIGHTS

आधार कार्ड में कैसे अपना पता चेंज करें

आप आधार में ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से 10 से भी कम स्टेप्स में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं

आधार कार्ड में पता चेंज करना अब हुआ और भी आसान

दुनिया का सबसे बड़ा बाइओमेट्रिक सिस्टम आधार, अब यूजर्स के लिए एक नई सुविधा को लेकर आया है, असल में आपको बता देते है कि नए अपडेट के तहत अब आधार कार्ड होल्डर, आधार कार्ड में अपने पते को बिना किसी भी आधार सेंटर जाए ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं, ऐसा भी कह सकते है कि बदल सकते हैं। यह काम आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप आधार कार्ड में ऑनलाइन बिना किसी आधार सेंटर पर जाएँ 10 से भी कम स्टेप्स में चेंज कर सकते हैं। 

हालांकि इसके पहले कि हम आपको इस प्रोसेस के बारे में जानकारी देना शुरू करें, आइए आपको बता देते है कि आखिर क्यूँ आधार कार्ड हमारे लिए हम सब के लिए महत्त्वपूर्ण है। इसके अलावा इसका समय समय पर अपडेट किया जाना कितना जरूरी है। आइए जानते है कि यह हमारे लिए कितना जरूरी है। 

Aadhaar card

आधार कार्ड का महत्त्व

आधार कार्ड हमारे देश में एक सबसे बड़ा आइडेंटिफिकेशन या वेरीफिकेशन सिस्टम है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन हमारी पहचान को किसी भी अन्य प्रूफ के बिना सत्यापित करता है। इसके अलावा आधार कार्ड में मिलने वाला 12 अंकों का यूनीक नंबर इसे और भी ज्यादा मजबूती देता है। आप इसके माध्यम से कहीं भी और देश में किसी भी जगह पर अपनी आइडेंटिटी को प्रूफ कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल पासपोर्ट के निर्माण में भी कर सकते हैं, बैंक अकाउंट ओपन करने, डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करने और प्रोविडेंट फंड आदि का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं। कुलमिलाकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि आधार कार्ड का इस्तेमाल आपके लिए किसी भी डाक्यूमेन्टैशन वाले काम को करने के लिए करना ही होगा। 

इसी कारण यह सबसे जरूरी है कि आपका आधार कार्ड हर समय अपडेट रहे, यानि इसमें मौजूद कोई भी जानकारी गलत या अधूरी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आपके सभी काम कहीं न कहीं अटक सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आप ऑनलाइन ही आधार कार्ड में अपने घर बैठे कैसे अपने पते को चुटकियों में चेंज कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड को अपडेट रख सकते हैं। 

आधार कार्ड में कैसे बदलें अपना पता (ऑनलाइन प्रोसेस)

इन कुछ चरणों को फॉलो करके आप आधार कार्ड में चुटकियों में अपने पते को बदल सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या क्या करना होगा।

Aadhaar

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानि यूनीक आइडेंटिफ़िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर जाना होगा। इसे हम आसान भाषा में UIDAI भी कहते हैं। 
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको My Aadhaar टैब में जाना होगा, यहाँ जाने के बाद आपको अपडेट योर अड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब यहाँ आपको अपनी 28 अंकों का एनरोलमेंट नंबर या 12 अंकों का आधार नंबर इन्सर्ट करना होगा, इसके बाद आपको एक सिक्युरिटी कोड जो यहीं पर नजर आ रहा है दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको सेंड OTP बटन पर क्लिक करना होगा, अब एक OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाला है। इस OTP को आपको यहाँ दर्ज करना होगा। 
  • अब आपको OTP को दर्ज करने के बाद अपडेट योर अड्रेस पर क्लिक करना होगा, अब आपको अपने अड्रेस की एक एक डीटेल को यहाँ दर्ज करना होगा, कुलमिलाकर अपना नया पता यहाँ दर्ज करना होगा। 
  • अब सिस्टम आपको कुछ सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स को दर्ज करने के लिए कहने वाला है। यानि आप अपना पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड यूटिलिटी बिल या बैंक स्टेटमेंट यहाँ दर्ज कर सकते हैं। 
  • आपको अपने पते को आधार कार्ड में अपडेट करने से पहले ही इस बात की जांच कर लेनी चाहिए कि आपके पास सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट है या नहीं। 
  • इसके पहले कि आप सबमिट पर क्लिक करके, आपको यह जांच कर लेनी चाहिए कि आपने जो कुछ नया भरा है वह सब सही है। 
  • जैसे ही आप अपने नए पते के अपडेट के लिए सबमिट बटन को दबाते हैं, वैसे ही आपको एक URN number यानि ((Update Request Number) मिलता है। आप इस नंबर के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट के स्टैटस की जांच कर सकते हैं। 
  • जैसे ही आप सभी प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं, वैसे ही आपके आधार कार्ड में अपने पते को चेंज करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके कुछ ही समय के बाद आपको नए पते के साथ आपका आधार कार्ड प्राप्त हो जाता है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo