PF Transfer कैसे करें? यह सवाल अक्सर आपने नौकरी करने वाले लोगों से सुना होगा। लोग अपने जीवन में कई कंपनियों में काम करते हैं। ऐसे में लोगों के PF अकाउंट बदल जाते हैं हालांकि UAN वही रहता है। कभी-कभी लोगों को अपने PF अकाउंट से पैसा निकालने या ट्रान्सफर करने में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। अगर आपके दो PF अकाउंट बन गए हैं तो आप एक ही अकाउंट में सारा पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं और फिर आसानी से इसे निकाल भी सकते हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे अपने एक PF अकाउंट से दूसरे में पैसा भेजा जा सकता है।