एक PF Account से दूसरे PF Account में कैसे ट्रांसफर करें अपनी जमाराशि, देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड
पीएफ (PF) ट्रांसफर (Transfer) कैसे करें?
यह सवाल आपने अक्सर नौकरी करने वाले लोगों से सुना होगा। लोग अपने जीवन में कई कंपनियों में काम करते हैं।
कई बार लोगों को अपने पीएफ (PF) खाते (Account) (PF Account) से पैसे निकालने या ट्रांसफर (Transfer) करने में परेशानी होती है।
पीएफ (PF) ट्रांसफर (Transfer) कैसे करें? यह सवाल आपने अक्सर नौकरी करने वाले लोगों से सुना होगा। लोग अपने जीवन में कई कंपनियों में काम करते हैं। ऐसे में यूएएन (UAN) (UAN) एक ही रहने पर भी लोगों के पीएफ (PF) खाते (Account) (PF Account) बदल जाते हैं। कई बार लोगों को अपने पीएफ (PF) खाते (Account) (PF Account) से पैसे निकालने या ट्रांसफर (Transfer) करने में परेशानी होती है। हालांकि आपको अगर परेशानी हो रही है तो आपको आज इसका हल भी मिलने वाला है। असल में आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे एक PF Account से दूसरे PF Account में अपने पैसे कैसे ट्रांसफर (Transfer) कर सकते हैं। आइए जानते है कि क्या करना होगा।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
पीएफ (PF) ट्रांसफर (Transfer) करने से पहले इन बातों पर ध्यान दें
- आपका यूएएन (UAN) नंबर (Number) ईपीएफओ (EPFO) सदस्य पोर्टल (employee Portal) पर एक्टिवेट होना चाहिए।
- UAN को एक्टिवेट करने के लिए आप जिस नंबर (Number) का इस्तेमाल करते हैं वह एक्टिवेटेड नंबर (Number) में होना चाहिए और वह आपके पास भो होना जरूरी है।
- आपका बैंक अकाउंट नंबर (Number) और रेफरेंस नंबर (Number) UAN से लिंक होना चाहिए।
- अंतिम नियुक्ति तिथि (last joining date) अप टू डेट होनी चाहिए।
- कंपनी को ई-केवाईसी (e-KYC) के लिए पूर्वानुमति लेनी होगी।
- पिछले सदस्य आईडी के लिए स्थानांतरण अनुरोध केवल एक बार स्वीकृत किया जाएगा।
- आवेदन करने से पहले, सदस्य प्रोफ़ाइल में सभी जानकारी की जांच करें।
- आईडी (ID), पैन (PAN Card), आधार (Aadhaar Card) की वैलिड कॉपी या अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की सॉफ्ट कॉपी अपने साथ रखें।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
एक पीएफ (PF) खाते (Account) से दूसरे खाते (Account) में पैसे ट्रांसफर (Transfer) कैसे करें
- ईपीएफओ (EPFO) एकीकृत सदस्य पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपना यूएएन (UAN) और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और वन मेंबर वन ईपीएफ (EPF) अकाउंट (Account) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वर्तमान नियुक्ति के संबंध में सभी जानकारी की जाँच करें।
- अब आपको Get Details ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको पिछली कंपनी के पीएफ (PF) अकाउंट (Account) डिटेल मिल जाएगा।
- ऑनलाइन ग्लैम फॉर्म को प्रमाणित करने के लिए पिछली या वर्तमान कंपनी का चयन करें। इसे एक अनुमोदित हस्ताक्षरित होल्डिंग डीएससी की उपलब्धता के आधार पर चुना जाना चाहिए।
- किसी एक कंपनी का चयन करें और सदस्य आईडी या यूएएन (UAN) भरें।
- अंत में Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। यह ओटीपी (OTP) फिर आपके यूएएन (UAN) के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर (Number) पर दिखाई देगा। इस ओटीपी (OTP) को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक ट्रैकिंग आईडी मिलेगी जिससे आप अकाउंट (Account) ट्रांसफर (Transfer) के स्टैटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile