बाल भी बाका नहीं कर पाएंगे Online Scam: बस इन 5 बातों की बांध लो गांठ

Updated on 08-Nov-2024
HIGHLIGHTS

ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड बड़े पैमाने पर बढ़ते जा रहे हैं।

आए दिन किसी न किसी स्कैम ने किसी न किसी को चूना लग जाता है।

अगर आप इन 6 बातों को ध्यान रखें तो ऑनलाइन स्कैम से बचाव संभव है।

हम देख रहे हैं कि आए दिन किसी न किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी या स्कैम्स (Online Scam) के चक्कर में फँसकर लो अपने पैसों की आहुति देते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के साथ नए नए तरीके से ऑनलाइन स्कैम की घटना घट जाती है। हालांकि, अगर आप अपने पैसों के साथ साथ अपने डेटा को भी ऑनलाइन सुरक्षित रखना चाहते हैं और किसी भी ऑनलाइन स्कैम से अपने आप को और अपने कारीबियों को बचाना चाहते हैं तो आपको आगे बताई गई 5 बातों की गांठ बांध लेना होगा, ऐसा करके आप ऑनलाइन सुरक्षित नहीं सुपर- सुरक्षित हो जाने वाले हैं।

हम आपको जिन टिप्स और सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्हें अपनाकर आप आसानी से ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं, कोई भी चतुर से चतुर स्कैमर आपका बाल भी बाका नहीं कर पाएगा। आइए जानते है कि आखिर आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना है।

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

हम आपको नीचे क्रम दर क्रम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें इस्तेमाल करके या जिन्हें याद रखकर आप आसानी से ऑनलाइन रहकर भी चिंता में नहीं रहने वाले हैं। असल में यहाँ बताए गए सभी टिप्स और सावधानी आपको सुरक्षित नहीं सुपर सुरक्षित कर देने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: कौन सा फोन किसपे भारी, देखें कंपैरिजन

1. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें!

सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप ऑनलाइन किसी भी एप या वेबसाईट पर अगर लॉगिन कर रहे हैं, खासकर अपने बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए तो आपको एक सबसे मजबूत पासवर्ड का निर्माण करना चाहिए। अपने इस पासवर्ड में आप कम से कम 8-12 कैरेक्टर्स रख सकते हैं, हालांकि इसमें आपको सभी अंकों और शब्दों के जटिल मिश्रण को रखना चाहिए, ताकि कोई भी इसे समझ या डिकोड न कर पाए। इसके अलावा आपको 2FA को भी ऑन कर लेना चाहिए, जिसे पासवर्ड डालने के बाद भी आपके फोन पर आए OTP को दर्ज किए बिना आपका लॉगिन नहीं कर सकते हैं।

2. फिशिंग ईमेल और लिंक पर क्लिक करने से बचें!

आपको दूसरे काम के तौर पर या इसके बाद जिस टिप्स को ध्यान में रखना है, वह किसी भी फिशिंग ईमेल और लिंक पर क्लिक करने से बचना है। अक्सर ऐसा देखा है कि जैसे कि आप इस तरह के किसी भी लिंक फिर चाहे वह आपके ईमेल पर आया हो या आपको किसी मैसेज के माध्यम से प्राप्त हुआ हो, किसी न किसी मालवेयर से भरा होता है, और इसपर क्लिक करते ही आपके डेटा की पहुँच, फिर चाहे वह आपका निजी डेटा या बैंक डिटेल्स ही क्यों न हो हैकर के पास पहुँच जाती है। इसलिए आपको किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए, जो आपको किसी भी आधिकारिक श्रोत से नहीं मिलता है।

यहाँ आपको किसी भी कॉल से भी सावधान रहना है जो आपको किसी भी तरह के भुगतान करने को कहती है या आपको किसी भी प्रकार से किसी आर्थिक लेनदेन के लिए बाध्य करती है। इसके अलावा फोन पर आपको अपने किसी भी OTP को भी किसी को बताने से गुरेज करना चाहिए।

3. सोशल मीडिया पर ज्यादा सतर्क रहें!

आपको सोशल मीडिया पर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, असल में अक्सर ऐसा देखा गया है कि हम सोशल मीडिया पर अपनी सभी जानकारी यहाँ तक की अगर हम अपने घर से कहीं जा रहे होते हैं तो इसकी भी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। आपको इस तरह के किसी भी चलन से बचना चाहिए। अपनी ज्यादा जानकारी को पब्लिक डोमेन में नहीं डालना चाहिए। इसके अलावा आपको कहीं पर भी किसी भी वाई-फ़ाई के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए, मैं यहाँ पब्लिक वाई-फ़ाई की बात कर रहा हूँ। आपको ध्यान देना चाहिए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से अपनी आर्थिक जानकारी या आर्थिक स्टेटस को उजागर नहीं करना चाहिए।

4. ऑनलाइन शॉपिंग के समय भी सतर्क रहें!

आपको जानकारी दे ते हैं कि आपको किसी भी अनजान वेबसाईट आदि से भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए, आपको ऑनलाइन शॉपिंग के लिए केवल और केवल कुछ भरोसेमंद वेबसाइट्स का ही रुख करना चाहिए। ध्यान रखें कि जब आप किसी वेबसाइट पर अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल्स डाल रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का URL “https://” से शुरू हो। “http://” वाली वेबसाइट्स असुरक्षित हो सकती हैं जो आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसी कारण आपको इन बातों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

5. ज्यादा आकर्षक ऑफर आदि के चक्कर में न पड़ें!

ध्यान रहे कि जहां भी आपको कुछ ज्यादा ही लुभावने ऑफर नजर आ रहे हैं तो आपको उस जगह मोहित होने के बजाए सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि फ्री में तो आजकल पानी भी नहीं मिलता है मेरे दोस्त!अगर आपको कोई बेहद ही सस्ते में कोई आँखें चुँधिया देने वाला ऑफर दे रहा है, तो समझ जाइए कि वह आपको लूटने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे ऑफर और डील आदि पर खास ध्यान रखें, इनपर लट्टू होने के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, इसी कारण अपने विवेक से काम लें।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Series: Realme 13 से ज्यादा महंगी? जानें लॉन्च डेट और कीमत

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :