रात में ट्रेन में आंख लगी तो भी नहीं निकलेगा स्टेशन, चालू करें डेस्टिनेशन अलर्ट
डेस्टिनेशन अलर्ट एक्टिवेट करने से नहीं छूटेगा स्टेशन
कैसे करें ट्रेन जर्नी में डेस्टिनेशन अलर्ट एक्टिव
जानें भारतीय रेलवे के इस नई सेवा के बारे में
भारतीय रेलवे सर्विसेज़ अब केवल यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन का जरिया है नहीं रहा है। तकनीक में विकास के साथ, भारतीय रेलवे ने कई ऑनलाइन सेवाओं को भी शामिल किया है जिसमें ऑनलाइन टिकिट बुक करना या कैन्सल करना, ई-केटरिंग बुक करना, 24×7 टोल-फ्री कस्टमर सेवा शामिल हैं। रेलवे आपके सफर को और भी आरामदायक और आसान बनाने के लिए नए लाभ और सेवाएं जोड़ता रहता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करना क्यों है ज़रूरी?
इन सेवाओं में डेस्टिनेशन अलर्ट भी शामिल है। यह सेवा उन यात्रियों के लिए है जो रात में सफर करते हैं। यह सेवा स्टेशन आने से पहले उन्हें अलर्ट रखने में मदद करती है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को उनकी डेस्टिनेशन आने से 20 मिनट पहले एक SMS और रिमाइन्डर कॉल प्राप्त होता है।
अगर आप भी डेस्टिनेशन अलर्ट एक्टिवेट करने का तरीका जानना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करने…
ध्यान देना होगा कि यह फीचर केवल लंबी यात्रा वाली ट्रेन पर उपलब्ध है और केवल रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ही उपलब्ध होता है।
- आप जिस मोबाइल पर डेस्टिनेशन अलर्ट चाहते हैं उस पर 139 डायल करें।
- अब अपनी सुविधानुसार भाषा का चुनाव करें।
- यहाँ आपको IVR के मुख्य मेन्यू में से 7 नंबर विकल्प चुनना है।
- इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट ऑप्शन पाने के लिए 2 दबाएं।
- अब 10 अंकों का PNR नंबर एंटर कर कर के 1 दबा कर पुष्टि करें।
- ऐसा करने के बाद आपकी यात्रा के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा और आपको पुष्टि के लिए एसएमएस भी प्राप्त हो जाएगा।
- आप चाहें तो SMS ऐप पर जाकर Alert लिख कर 139 पर भेज सकते हैं। इसके बाद आपका डेस्टिनेशन अलर्ट एक्टिवेट हो जाएगा।
यह ध्यान दें कि उसी नंबर से कॉल या SMS करें जिस पर डेस्टिनेशन अलर्ट चाहिए। साथ ही बता दें 139 पर कॉल या SMS करने का अलग से चार्ज देना होगा।