गूगल प्ले से ऐसे करें अपना अकाउंट रिमूव?

Updated on 31-Aug-2019

स्मार्टफोन में हम एक जीमेल अकाउंट तो ज़रूर उपयोग करते हैं खासतौर से जब गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने हों तो हमें इसकी ज़रूरत पड़ती है। अगर आप एक स्मार्टफोन में दो जीमेल अकाउंट उपयोग कर रहे हैं लेकिन एक को हटाना चाहते हैं या फिर गूगल प्ले से अपना जीमेल अकाउंट हटाना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीके से ऐसा कर सकते हैं। निम्न स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने मोबाइल ऐप से या डेस्कटॉप से गूगल प्ले से अपना जीमेल अकाउंट रिमूव कर सकते हैं।

एंड्राइड स्मार्टफोन पर गूगल प्ले ऐप से ऐसे हटाएं जीमेल अकाउंट

  • एंड्राइड स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग विकल्प पर जाएं
  • सेटिंग विकल्प पर जाकर अकाउंट विकल्प चुनें
  • यहां लिंक्ड अकाउंट्स मिलेंगे, इनमें से गूगल विकल्प पर जाएं
  • जिस अकाउंट को रिमूव करना चाहते हैं उसे चुनें
  • टैप करने पर ऊपर दिए गए थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें
  • यहां दो विकल्प मिलेंगे जिसमें एक सिंक नाउ और रिमूव अकाउंट विकल्प मिलेगा। इन विकल्पों में से रिमूव अकाउंट पर टैप करें।
  • रिमूव अकाउंट विकल्प पर टैप कर के अकाउंट हटाने की पुष्टि करें और इस तरह आपके इस गूगल अकाउंट से जुड़े सभी ऐप्स से अकाउंट साइन आउट हो जाएगा।

डेस्कटॉप पर गूगल प्ले से ऐसे हटाएं जीमेल अकाउंट

  • सबसे पहले https://play.google.com/store वेब ब्राउज़र पर जाएं
  • यहां अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें जो वेबसाइट के टॉप राईट कॉर्नर पर मौजूद है।
  • यहां दिए गए साइन आउट बटन पर क्लिक कर के साइन आउट करें
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :