स्मार्टफोन में हम एक जीमेल अकाउंट तो ज़रूर उपयोग करते हैं खासतौर से जब गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने हों तो हमें इसकी ज़रूरत पड़ती है। अगर आप एक स्मार्टफोन में दो जीमेल अकाउंट उपयोग कर रहे हैं लेकिन एक को हटाना चाहते हैं या फिर गूगल प्ले से अपना जीमेल अकाउंट हटाना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीके से ऐसा कर सकते हैं। निम्न स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने मोबाइल ऐप से या डेस्कटॉप से गूगल प्ले से अपना जीमेल अकाउंट रिमूव कर सकते हैं।
एंड्राइड स्मार्टफोन पर गूगल प्ले ऐप से ऐसे हटाएं जीमेल अकाउंट
एंड्राइड स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग विकल्प पर जाएं
सेटिंग विकल्प पर जाकर अकाउंट विकल्प चुनें
यहां लिंक्ड अकाउंट्स मिलेंगे, इनमें से गूगल विकल्प पर जाएं
जिस अकाउंट को रिमूव करना चाहते हैं उसे चुनें
टैप करने पर ऊपर दिए गए थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें
यहां दो विकल्प मिलेंगे जिसमें एक सिंक नाउ और रिमूव अकाउंट विकल्प मिलेगा। इन विकल्पों में से रिमूव अकाउंट पर टैप करें।
रिमूव अकाउंट विकल्प पर टैप कर के अकाउंट हटाने की पुष्टि करें और इस तरह आपके इस गूगल अकाउंट से जुड़े सभी ऐप्स से अकाउंट साइन आउट हो जाएगा।
डेस्कटॉप पर गूगल प्ले से ऐसे हटाएं जीमेल अकाउंट
सबसे पहले https://play.google.com/store वेब ब्राउज़र पर जाएं
यहां अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें जो वेबसाइट के टॉप राईट कॉर्नर पर मौजूद है।
यहां दिए गए साइन आउट बटन पर क्लिक कर के साइन आउट करें