सरकार की ओर से ट्रैफिक चालान को भरने की प्रोसेस को आसान बना दिया गया है, आपको बता देते हैं कि अब आप अपने चालान ऑनलाइन भी भर सकते हैं
यह प्रोसेस बड़ी ही आसान है और आप इसके द्वारा केवल कुछ ही मिनटों में चालान भर सकते हैं
आइये जानते हैं कैसे आप अपने ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भर सकते हैं
1 सितंबर, 2019 को, सरकार ने नए मोटर वाहन अधिनियम की शुरुआत की जिसके अनुसार अगर आप ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको भारी जुर्माना अदा करना होगा। नए नियमों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बड़ी सख्ती से लागू भी किया गया है, और हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में देश में भारी चालान भी पुलिस के द्वारा किये गए हैं। मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 ने ड्राइवरों लापरवाही से रोका है। इसके अलावा हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण जो लाखों लोग अपनी जान से हाथ धो देते हैं, उसमें भी कमी की संभावना है। इन परिवर्तनों के साथ, भारतीय सड़कें भी अब यातायात नियम के उल्लंघन का पता लगाने के लिए कैमरों से सुसज्जित हैं।
जब भी कोई कैमरा किसी भी तरह के ट्रैफिक उल्लंघन को पकड़ता है, तो वह अपराध के लिए ई-चालान बनाता है। यहां तक कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ई-चालान जारी करने में सक्षम हैं। इन चालान का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। हालाँकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपके वाहन के खिलाफ ई-चालान जनरेट हुआ है और आप इसे ऑफलाइन उसी समय अदा करना नहीं चाहते हैं तो कैसे आप इसे ऑनलाइन भर सकते हैं। तो चलिए ज्यादा दे न करते हुए आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे ऑनलाइन अपने ट्रैफिक चालान को भर सकते हैं।
कैसे ऑनलाइन भरें अपना ट्रैफिक ई-चालान
इसके लिए आपको ई-चालान- डिजिटल ट्रैफिक/ट्रांसपोर्ट एन्फोर्समेंट सलूशन की वेबसाइट यानी यहाँ जाना होगा। ऐसा आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से भी कर सकते हैं। अब यहाँ जाकर आपको अपने चालान स्टेटस के लिए जांच करनी होगी, इसके लिए “चेक चालान स्टेटस” पर क्लिक करें।
अब यहाँ आप अपने मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर या व्हीकल नंबर से अपने चालान के लिए खोज कर सकते हैं, हालाँकि इसके पहले आपसे एक कैप्चा को यहाँ दर्ज करने के लिए कहा जाने वाला है।
जैसे ही आप अपनी इन जानकारी को यहाँ दर्ज कर देते हैं, वैसे ही आपका चालान ऑनलाइन नजर आने लगता है। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके लाइसेंस नंबर और व्हीकल नंबर पर अलग अलग चालान भी हो सकते हैं। इसी कारण आपको इन दोनों ही नंबरों का इस्तेमाल करके अपने चालान को खोज लेना चाहिए।
अब जैसे ही आपको आपके चालान की डिटेल्स मिल जाती हैं, आप मात्र “पे नाउ” पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हालाँकि यहाँ ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा, इसके लिए आपको एक OTP मिलने वाला है। अब आपको ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाने वाला है।
इसके बाद आप पेमेंट कन्फर्मेशन पेज पर चले जाते हैं, यहाँ आपको इस पेज पर प्रोसीड और नेट पेमेंट पर क्लिक करना होगा, और अपने प्रिफर्ड पेमेंट गेटवे को चुनना होगा। यहाँ आपको नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट और अन्य कई पेमेंट मोड मिलने वाले हैं।