आज फेसबुक आपको अपने जन्मदिवस (फ्रेंड्स डे) के मौके पर अपना विडियो बनाकर उससे शेयर करने का मौका दे रहा है. क्या आपने भी शेयर की अपनी कुछ शानदार यादें?
फेसबुक आज अपना जन्मदिवस मना रहा है. साथ ही आज उसने इस फ्रेंड्स डे के अवसर पर आपकी विडियो भी बनाई है अगर आपने अब तक इसे शेयर नहीं किया है तो अभी कीजिये शेयर और फेसबुक की यादों के साथ अपनी कुछ शानदार यादों से भी फिर से रूबरू हो जाइए… आज इस मौके पर फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट करने सभी इसकी जानकारी दी है…
Today is a day to celebrate friends. It's also Facebook's birthday, but today isn't about celebrating us. It's about…
आज के दिन आपको फेसबुक फ्रेंड्स डे विडियो बनाकर उससे शेयर करने का सुनेहरा अवसर दे रही है, अगर आप नहीं जानते कि यह विडियो कैसे बनाना है और कैसे इसे शेयर करना है तो आइये जानते हैं… इन स्टेप्स के माध्यम से आप आसानी से जान जायेंगे. और अगर आपने अभी तक इसे शेयर नहीं किया है तो आप अभी कर सकते हैं.
आज के दिन ऐसे बनाये अपना फ्रेंड्स डे विडियो और शेयर करें फेसबुक पर…
आज जैसे ही आप अपना फेसबुक पेज ओपन करेंगे आपको HAPPY FRIENDS DAY का एक नया पेज दिखाई देगा… वहां जाकर आप देखंगे कि आपके कुछ ख़ास लम्हें खुद एक विडियो का रूप ले रहे हैं अगर आपको फेसबुक द्वारा बनाया विडियो पसंद नहीं आया है आप उसे शेयर करने से पहले एडिट भी कर सकते हैं… यहाँ आपको शेयर के साथ साथ एडिट का ऑप्शन भी मिल रहा है.
अगर आपको अपने पेज पर यह HAPPY FRIENDS DAY नहीं दिख रहा है तो आप यहाँ क्लिक करके अपनी विडियो बना सकते हैं…