आसान स्टेप में करें Paytm से E-Traffic Challan का भुगतान
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 21-Oct-2019
HIGHLIGHTS
पेटीएम मोबाइल ऐप या वेबसाइट से कर सकते हैं पेमेंट
छह राज्यों में कर सकते हैं पेमेंट
पिछले कुछ सालों में हमने बहुत सी चीज़ों को डिजिटल होते देखा है और हम मोबाइल बिल, DTH रिचार्ज, रीन्यू इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे कामों को मिनटों में घर बैठ कर भर सकते हैं। अब आप Paytm या ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री वेबसाइट के ज़रिए ट्रैफिक ई-चालान ऑनलाइन भर सकते हैं। हालांकि पेटीएम पर यह सुविधा सभी राज्यों के लिए उपलब्ध नहीं हुई है।
Paytm पर ट्रैफिक चालान की सुविधा अभी छह राज्यों के लिए उपलब्ध है जिसमें हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। आप चालान की भुगतान के लिए अब पेटीएम पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं।
Paytm से Traffic Challan को ऐसे करें भरें
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड करें और लॉग इन करें या फिर पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर लें।
- स्क्रीन के टॉप पर मोबाइल प्रीपेड, पोस्टपेड, DTH रिचार्ज और मेट्रो आदि विकल्प मिलते हैं और कार्नर पर मोर विकल्प दिया गया है। यहां आप चालान विकल्प सिलेक्ट करें। अगर आप मोबाइल ऐप के ज़रिए पेमेंट कर रहे हैं तो यहां आपको सिटी सर्विसेज़ विकल्प पर जाना होगा जहां आपको चालान विकल्प मिलेगा।
- अगले स्टेप में आपको ट्रैफिक अथॉरिटी चुननी है जो कि आपको अपने स्टेट के आधार पर चुनना है। यहां आपको महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस, तेलंगाना eChallan, चेन्नई और आन्ध्र प्रदेश चालान आदि विकल्प मिलेंगे।
- अब आपको अपने व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और चैसिस नंबर के आख़िरी 4 डिजिट आदि की जानकारी यहां भरनी है। रजिस्ट्रेशन नंबर और चैसिस नंबर के बीच कॉमा (,) रखना होगा और इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपने कोई ट्रैफिक रूल्स तोड़े हैं या e-challan जनरेट हुआ है तो वो यहां दिखाई देगा। आप यहां UPI या वॉलेट बैलेंस या पेमेंट बैंक अकाउंट के ज़रिए पेमेंट कर सकते हैं।