Aadhaar Card चोरी होने पर लग सकता है लाखों का चूना, ऐसे चुटकियों में करें Lock, बच जाएंगे बड़े फ्रॉड से

Aadhaar Card चोरी होने पर लग सकता है लाखों का चूना, ऐसे चुटकियों में करें Lock, बच जाएंगे बड़े फ्रॉड से
HIGHLIGHTS

UIDAI अब यूजर्स को अपना Aadhaar Card लॉक करने का ऑप्शन देता है।

आधार कार्ड को लॉक करना एक आवश्यक सुरक्षा उपाय है जो संभावित धोखेबाज़ों से आपकी पहचान को सुरक्षित रखता है।

आधार कार्ड खो जाने पर उसे सुरक्षित रखने के लिए आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

UIDAI अब यूजर्स को अपना Aadhaar Card लॉक करने का ऑप्शन देता है, जिससे कभी भी आधार कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने के मामले में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से प्रभावी तौर पर बचा जा सकता है। यह लॉकिंग सेवा सभी ऑथेंटिकेशन की सभी कोशिशों को बंद कर देता है। हालांकि, आधार को रिकवर करने या बदलने के बाद यूजर्स उसे अनलॉक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए UIDAI वेबसाइट या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आधार कार्ड खो जाने पर उसे सुरक्षित रखने के लिए आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

Aadhaar (UID) लॉक और अनलॉक क्या है?

आधार कार्ड को लॉक करना एक आवश्यक सुरक्षा उपाय है जो संभावित धोखेबाज़ों से आपकी पहचान को सुरक्षित रखता है। जब आप आधार कार्ड को लॉक कर देते हैं तो इससे आपका बायोमेट्रिक डेटा और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहती है। ऐसा करने से अनधिकृत लोग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा को बढ़ाने के लिए UIDAI आधार को लॉक और अनलॉक करने के लिए अलग-अलग तरीके प्रदान करता है।

आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • “My Aadhaar” टैब पर जाएं।
  • उपलब्ध विकल्पों में से “Aadhaar Services” को चुनें।
  • अब, “Aadhaar Lock/Unlock” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना कार्ड नंबर, पूरा नाम और पिन डालें।
  • फिर “Send OTP” बटन पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP एंटर करें और रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें।

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा, जिससे आपकी सेंसिटिव जानकारी पर सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर बन जाएगी।

SMS के जरिए आधार को कैसे लॉक करें?

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर ‘GETOTP (आधार के आखिरी चार अंक)’ मेसेज के साथ OTT रिक्वेस्ट SMS भेजें। उदाहरण के लिए, अगर आपका आधार नंबर 223344556677 है, तो मेसेज “GETOTP 6677” होगा।
  • ऐसा करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • इसके बाद 1947 पर “LOCKUID (last 4 digits of Aadhaar) (OTP)” मेसेज के साथ एक और SMS भेजें। उदाहरण के लिए, अगर आपका आधार नंबर 223344556677 है, और OTP 123456 है, तो मेसेज “LOCKUID 6677 123456” होगा।
  • इसके बाद, UIDAI की ओर से आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा।

आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करें?

  • अनलॉकिंग की प्रक्रिया आधिकारिक UIDAI वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर शुरू करें।
  • “My Aadhaar” टैब पर जाएं।
  • इस टैब के अंदर “Aadhaar Services” सेक्शन को चुनें।
  • यहाँ आपको “Aadhaar Lock/Unlock” ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • यहाँ से “Unlock UID” ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद आपको 16 अंकों की वर्चुअल ID डालनी होगी।
  • अब, “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • आखिर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP डालें और रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo