यूआईडीएआई की वैबसाइट से जानें आधार से जुड़ी ये जानकारी
आधार कार्ड के उपयोग में वृद्धि के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं
जांचें कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली
हालाँकि सुने में काफी अजीब लगता है कि आपके पास एक गलत, फर्जी या या फेक आधार कार्ड कार्ड है, लेकिन यह सही भी है, ऐसा हो सकता है कि आपका आधार कार्ड फर्जी हो। जहां एक ओर आधार कार्ड को हम अपने लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए करते हैं वहीँ आपको बता देते है कि सभी 12 अंकों के आधार नंबर सही नहीं होते हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि हर 12 अंकों का नंबर आधार नंबर नहीं हो सकता है। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव
ऐसा मुमकिन है कि आपको एक गलत, फर्जी या फेक आधार कार्ड नंबर दे दिया गया हो। हालाँकि आपको UIDAI की ओर से एक सुविधा ऐसा भी दी गई है, जिसके माध्यम से आप जान सकते है कि आखिर आपका आधार कार्ड फेक या फर्जी है कि नहीं। आप अपने घर बैठे मिनटों में ही इस बारे में जानकारी ले सकते है कि आपका आधार कार्ड नंबर फर्जी है या नहीं। आइये जानते है कि आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है। हम आपको अपने आधार कार्ड को जांचने के लिए स्टेप बाय स्टेप सबकुछ बताने वाले हैं। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
हालाँकि इसके पहले कि हम शुरू करें और आपको बताएं कि आखिर कैसे आप इस बारे में जान सकते हैं, आपको बता देते है कि आपको आधार कार्ड की या आधार नंबर की जरूरत इस समय सभी सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए होती है। जैसे अगर आपको अपने लिए एक सिम कार्ड या मोबाइल कनेक्शन लेना है तो आपको आधार कार्ड की जरुरत होती है, इसके अलावा अगर आपको अपने घर के लिए LPG Connection लेना है तो आपको इसके लिए भी आधार नंबर की जरूरत होती है। इसके अलावा बैंकिंग के लिए भी इसकी जरूरत होती है, हालाँकि अगर आपका आधार नंबर फेक है तो आपको बताद एते है कि आप इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं बल्कि मुसीबत में फंस सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर
कैसे जांचे आपका आधार फेक है या असली
इसके लिए आपको www.uidai.gov.in पर जाना होगा, हालाँकि इसके बाद आपको कई सेक्शन पर क्लिक करना होगा
अगर आप सीधे ही उस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो आपको https://resident.uidai.gov.in/verify पर जाना होगा
अब आपको माय आधार सेगमेंट में अपने आधार नंबर को वेरीफाई करने के लिए दर्ज करना होगा
यहाँ एक नया आधार वेरिफिकेशन पेज ओपन हो जाने वाला है, यहाँ आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा
इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें, अब यहाँ अगर आपका आधार नंबर सही है और इसे किसी भी कारण से डीएक्टिवेट नहीं किया गया है तो आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपको यहाँ नजर आ जाने वाला है